राष्ट्रीय

8 IAS और 2 IPS अधिकारियो का ताबड़तोड़ तबादला, जारी है तबादलों का दौर, नई लिस्ट हुई जारी, जल्दी से देखे आपके शहर में कौन आया

CG IAS Transfer 2022
x

CG IAS Transfer 2022

CG IAS Transfer 2022: राज्य सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को 8 IAS और 2 IPS अधिकारियो का तबादला साथ में कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

CG IAS Transfer 2022: राज्य सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को 8 IAS और 2 IPS अधिकारियो का तबादला साथ में कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।

किसका कहां हुआ तबादला CG IAS Transfer 2022

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वाणिज्य और उद्योग विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता हो सहकारिता विभाग योजना और आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह भुवनेश्वर यादव को वाणिज्य और उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जनक प्रसाद पाठक को सहकारी संस्था के रजिस्टार समेत खाद्य नाबरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का आतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2009 बैच के अनुराग पाण्डे को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2013 बैच के गौरव कुमार सिंह संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रभारी अधिकारी राज्य ग्रामीण औद्योगि पार्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2008 बैच के सत्यनाराण राठौर पंजीयक फमर्स एवं संस्थएं तथा प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कार्पोशन लिमिटेड को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब इन्हे संचालक स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची CG IPS Transfer 2022

जानकारी के अनुसार दो भारतीय पुलिस सेवा आधिकारियो का तबादला किया गया है। जिसमें भोजराम पटेल को सेनानी 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ बीजापुर भेज दिया गया है।

इसी तरह धर्मेंद्र सिंह छपई पुलिस अधीक्षक रेल को पुलिस अधीक्षक महासमुद्र बनाकर भेजा गया है।

देखें आदेश की लिस्ट





Next Story