राष्ट्रीय

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: चार्जशीट में खुलासा, शिल्पा शेट्टी के पति ने 119 पोर्न फिल्में बनाई, प्रदीप बख्शी पोर्न ऐप और वेबसाइटों में अपलोड करता था

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: चार्जशीट में खुलासा, शिल्पा शेट्टी के पति ने 119 पोर्न फिल्में बनाई, प्रदीप बख्शी पोर्न ऐप और वेबसाइटों में अपलोड करता था
x

shilpa_shetty_raj_kundra

मुंबई पुलिस की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा ने 119 पोर्न फिल्में बनाई थी और उसे 8.89 करोड़ में बेचने वाला था.

Raj Kundra Pornography Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस की चार्जशीट में राज कुंद्रा की सभी करतूतों का जिक्र है. सप्लीमेंट्री चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 119 पोर्न फिल्में (Porn Movies) बनाई थी, जिसे वह 8.84 करोड़ में बेंचने वाला था. लेकिन वह इसके पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

मुंबई पुलिस (Mumbai) की गिरफ्त में आने से पहले अपनी तरफ से राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सभी सबूतों को नष्ट कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी उसकी करतूतों की परत दर परत मुंबई पुलिस ने खोल कर रख डाली. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा ने 119 पोर्न वीडियो (Porn Video) बनाया था. उसने अगले दो सालों का बाकायदा मार्केटिंग और कमाई का प्लान भी तैयार कर रखा था. चार्जशीट के मुताबिक़ कुंद्रा सभी फिल्मों को 8.84 करोड़ में बेंचने वाला था.


राज कुंद्रा एवं शिल्पा शेट्टी



राज कुंद्रा ने बकायदे पोर्न ऐप (Porn App) भी बनवा रखे थें. एक ऐप पर पाबंदी लग गई तो उसने दूसरा ऐप तैयार कर लिया. राज कुंद्रा डिजिटल मीडिया (Digital Media) के माध्यम से पोर्न इंडस्ट्री का बादशाह बनना चाहता था. किसी भी तरह की अवैध कमाई का वो कोई भी पैतरा आजमाता जा रहा था. जब उसकी करतूतों का भंडाफोड़ हुआ तो उसने मौक़ा पाते ही सभी सबूत नष्ट कर दिए. बावजूद इसके भी उसका पैंतरा उसे पुलिस की पहुँच से दूर रख पाने में नाकाम रहा.

कैसे आया मास्टरमाइंड राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में?

फ़रवरी 2021 में पुलिस ने मड आइलैंड में छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehena Vashist) का भी नाम सामने आया. गहना से पुलिस को राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज (Vihan Enterprises) में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला. उमेश कामत (Umesh Kamat) राज कुंद्रा की ही ऑफिस से कुंद्रा के लंदन निवासी बहनोई प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) को पोर्न के सभी वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन के जरिए भेजा करता था और प्रदीप केनरीन कंपनी के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था.

उमेश के मोबाइल से 'हॉटशॉट' ऐप (Hotshot App) का अकाउंट और 'हॉटशॉट' टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला. इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था. राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और दूसरे कर्मचारियों के बीच 'हॉटशॉट' और 'बोली फेम' ऐप के कंटेंट पर काम करने वालों को पेमेंट, गूगल और एपल की तरफ से पेमेंट, यूजर्स रेवेन्यू के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप में चैट हुई थी, मेल भेजे गए थे. आय का ब्योरा आदि स्टोर किया गया था.


राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में



यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था. इसके बाद पुलिस ने कुंद्रा को पहला नोटिस जारी किया. कुंद्रा ने खुद को पाक साफ़ बताते हुए नोटिस के जवाब में लिखा कि 'क्या मैं आरोपी हूं, मैं इस लेटर पर सिग्नेचर नहीं करूंगा'. ऐसा कहकर कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया था. नोटिस के बाद कुंद्रा ने अपनी समझ से सारे डाटा और सबूत डिलीट कर दिए थे.

कई फिल्में और PPT जप्त

इसके बाद पुलिस ने सबूतों को एकत्रित करना शुरू किया. राज कुंद्रा के ऑफिस में पुलिस ने छापा डाला. 24 हार्ड डिस्क जब्त हुई थीं, जिसमें 35 फिल्में मिलीं और एक कंप्यूटर से 16 फिल्म मिलीं, दूसरे कंप्यूटर से 60 से ज्यादा फिल्में और PPT मिली. राज और दूसरे आरोपियों के कंप्यूटर और मोबाइल से ऐप के कंटेंट, खर्च, आमदानी और भविष्य के प्लान समेत सारी जानकारियां मिलीं. राज की वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री, फेसटाइम हिस्ट्री और कॉल लोग से भी काफी चीजें खोजी गई और तार जोड़े गए. कई सारे ईमेल रिकॉर्ड खंगाले गए. जैसे उमेश कामत ने प्रदीप बख्शी को जितने भी ईमेल भेजे थे, वह राज को भी मार्क किए जाते थे.

टारगेट समरी से लेकर पोर्न इंडस्ट्री तक का लिंक पुलिस के हाथो लगा

इसके साथ ही पुलिस को राज कुंद्रा के प्लान के बारे में भी काफी कुछ मिला. IT मैनेजर रयान थारप का लैपटॉप बरामद किया गया, जिसमें टारगेट समरी से पता चला कि राज कुंद्रा एक साल में 31 लाख एवं दो सालों में 98 लाख ग्राहक तक पहुंच चाहता था. इसके अलावा उसका पूरा अवैध ट्रांसक्शन से लेकर आवाक जावक और पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ा चिट्ठा पुलिस के सामने आ चुका था. जिसके तार जोड़ते जोड़ते पुलिस राज कुंद्रा के गिरेबान तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Story