राष्ट्रीय

रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel
x
रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel कोरोना वायरस के कारण जहाँ आम आदमी परेशान हो रहा वही दूसरी तरफ रेलवे

रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel

कोरोना वायरस के कारण जहाँ आम आदमी परेशान हो रहा वही दूसरी तरफ रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दे दी. रेलवे ने कहा लॉकडाउन के कारण लोग अपने घर से नहीं निकल प् रहे न ही कही दूसरे जिले जा प् रहे जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए रेलवे ने कहा की सिर्फ Call से ही टिकट Cancel हो जायेगा और टिकट रिफंड भी बहुत आसानी से होगा।

COVID-19 / बिगड़ चुके हैं इस राज्य के हालात, CM ने कहा- शुरू हो चुका है Community Transmission

ऐसे होगा टिकट Cancel

जब ट्रेन का समय रात में हो और टिकट रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाए. देर रात की ट्रेन होने पर यात्रियों के पास पर्याप्त समय नहीं होता कि वो काउंटर पर जाकर टिकट कैंसिल कराएं. इसी समस्या के लिए रेलवे ने कॉल कैंसिलेशन की सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को रेलवे के इन्क्वायरी नंबर 139 पर कॉल करना होगा. ध्यान रहे यह कॉल आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें. मतलब वह नंबर, जो टिकट रिजर्वेशन के समय दिया गया हो.

UP BOARD RESULT 2020 / आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहाँ करें चेक…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story