Indian Railways: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कइयों के टाइम में परिवर्तन
Indian Railways: भरतीय रेल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने परिचालन कारणों की वजह से कई ट्रेनों को कई दिनो के लिए रद्द कर दिया है। यह जानकारी यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए जारी की जा रही है। रद्द की गई ट्रेनों में बिलासपुर से भगत की कोठी और बिलासपुर से बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन कई दिनों तक नही चलेंगी। वही बताया गया है कि अजमेर से जबलपुर के बीच चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड़ बढ़ाई जानी है।
बढ़ाई गई स्पीड में 15 मिनट की बचत
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाई जा रही है। जिससे अब इस ट्रेन का समय भी आशिक परिवर्तित होगा। बताया जाता है कि दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ने से यात्रियों को करीब 15 मिनट की बचत होगी। अब अजमेर से जबलपुर के सफर में करीब 15 मिनट कम लगेंगे। दयोदय एक्सप्रेस की स्पीड बढाने की तैयारी पूर्णता की ओर है। इसे 20 अगस्त 2022 से लागू कर दिया जायेगा। जिसके बाद दयोदय एक्सप्रेस अपने नई समय के साथ फस्ट चलेगी।
क्या रहेगी टाइमिंग
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गाडी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 20 अगस्त से अजमेर से अपने निर्धारित समय 15ः30 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन 8ः45 के बजाय 15 मिनट पहले 08ः30 पर जबलपुर पहुंचेगी।
इन स्थानों पर पहले पहुंचेगी दयोदय एक्सप्रेस
ट्रेन की स्पीड बढ़ने से 20 अगस्त के बाद कुछ स्टोशनों में पहुंचने की टाइमिंग भी बदल जायेगी। जिसमें बारां, छबड़ा गूगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगोली, बीना मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा और सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
रद्द ट्रेनों की जानकारी
- परिचालन कारणों से जिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है उसमें शामिल गाड़ियो की जानकारी तथा किस-किस दिन यह ट्रेन नही चलेंगी इसकी जानकारी दी जा रही है।
- गाडी संख्या-20843 बिलापुर से भगत की केठी तक चलने वाली यह ट्रेन 2, 3, 9, 10, 16, 17 और 23 मई 2022 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या-20844 भगत की कोठी से बिलासपुर तक चलने वाली यह ट्रेन 28 और 30 अप्रैल को तथा 5, 7, 12, 14, 19, 21 तथा 26 मई को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या-20845 बिलापुर से बीकानेर के बीच चलने वाली यह ट्रेन 28 और 30 अपै्रल को तथा 5, 7, 12, 14, 19 और 21 मई को रद्द रहेगी।
- इसी तरह गाडी संख्या-20846 बीकानेर से बिलापुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22 और 24 मई को रद्द रहेगी।