राष्ट्रीय

Railway Recruitment Scam: पूर्व रेल मंत्री लालू का OSD भोला यादव अरेस्ट, पटना-दरभंगा में 4 ठिकानों पर CBI की रेड

Railway Recruitment Scam: पूर्व रेल मंत्री लालू का OSD भोला यादव अरेस्ट, पटना-दरभंगा में 4 ठिकानों पर CBI की रेड
x
Railway Recruitment Scam: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के पूर्व OSD भोला यादव को CBI ने अरेस्ट कर लिया है. रेल भर्ती घोटाले के मामले में CBI बिहार के पटना-दरभंगा जिलों में छापेमारी कर रही है.

Railway Recruitment Scam: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Railway Minister Lalu Prasad Yadav) के पूर्व OSD भोला यादव (Bhola Yadav Arrested) को CBI ने अरेस्ट कर लिया है. रेल भर्ती घोटाले के मामले में CBI बिहार के पटना-दरभंगा जिलों में छापेमारी कर रही है. यहां 4 ठिकानों में CBI ने दबिश दी है. इसी सिलसिले में पूर्व OSD भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव के OSD रहें. लालू प्रसाद यादव उस वक्त UPA सरकार में रेल मंत्री रहें हैं. उसी समय बहुचर्चित रेलवे भर्ती घोटाला (Railway Recruitment Scam) हुआ था, जिसका मुख्य सरगना भोला यादव को बताया जा रहा है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

जमीन और प्लॉट के बदले दी गई नौकरी

दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.

सीबीआई ने लालू के ठिकानों पर भी मारे थे छापे

इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story