राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने कहा योगी आदित्यनाथ ठग हैं! यूपी सीएम ने कहा था- Rahul Gandhi बीजेपी का काम आसान करते हैं

राहुल गांधी ने कहा योगी आदित्यनाथ ठग हैं! यूपी सीएम ने कहा था- Rahul Gandhi बीजेपी का काम आसान करते हैं
x
Rahul Gandhi said Yogi Adityanath is a thug: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कह दिया

Rahul Gandhi said Yogi Adityanath is a thug: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कह दिया। सोमवार को दिल्ली में सामाजिक संगठनों से बातचीत के दौरान यह बात कही। संविधान क्लब में हुई इस मीटिंग में स्वराज इंडिया के चीफ योगेंद्र यादव भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को कहा ठग

संविधान क्लब में हुई इस मीटिंग में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कह दिया। दरअसल मीटिंग में उनसे यूपी के वर्तमान हालातों पर सवाल किए गए थे, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- कोई भी धर्म उत्तर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। सिर्फ भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता। माफी चाहूंगा, लेकिन आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश में अधर्म फैला रही है।

कांग्रेस तपस्पियों की पार्टी

राहुल से पुछा गया 'यूपी में धर्म की आंधी पर आप क्या सोचते हैं?' इसके जवाब में राहुल ने कहा-

उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी नहीं है। मैंने इस्लाम पढ़ा, ईसाई धर्म पढ़ा, बौद्ध धर्म पढ़ा, हिंदू धर्म जानता हूं। कोई भी धर्म नफरत फैलाने को नहीं कहता है। जैसे ही कोई तपस्या करना बंद कर देता है, वह भ्रम की स्थिति में चला जाता है। कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, भाजपा और संघ इसके उलट चलती हैं। भारत जोड़ो यात्रा पहला और छोटा कदम है। आगे हम ऐसी और भी कोशिशें करेंगे।

योगी ने कहा था- राहुल बीजेपी का काम आसान करते हैं

कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- विपक्ष में राहुल गांधी जैसे नेता भाजपा का काम आसान बना रहे हैं। वो वाकई भाजपा के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस 1947 से देश को जाति-धर्म के नाम पर बांट रही है।" अगर राहुल गांधी अपनी निगेटिविटी को कम कर दें तो तो कांग्रेस को फायदा होगा। नकारात्मकता ही उनकी सारी उपलब्धियों पर पानी फेर देती है।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story