सावरकर मामले में बुरे फंसे राहुल गांधी! कोर्ट ने इंक्वायरी बैठा दी
Rahul Gandhi Savarkar case: 'सारे मोदी चोर क्यों होते हैं' बयान से राहुल गांधी को 2 साल की सज़ा हुई और लगे हाथ सांसदी चली गई. मानहानि के सिर्फ एक मुक़दमे के फैसले ने राहुल गांधी के राजनीतिक करियर दांव पर लगा दिया। अब Rahul Gandhi इससे भी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. राहुल गांधी ने वीर दामोदर सावरकर को लेकर जो विवादित बयान दिया था उस मामले में अब कोर्ट ने जांच बैठा दी है.
सावरकर मामले में फंसे राहुल गांधी
लखनऊ की एक कोर्ट ने 2 मई को राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर जांच के आदेश जारी किए हैं. मामला राहुल गांधी द्वारा वीर सावकर पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है. जब RAGA की Bharat Jodo Yatra महाराष्ट्र पहुंची थी तभी उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
लखनऊ कोर्ट ने एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने CrPC की धारा 156 (3) आदेश जारी किया है. यह आदेश एडवोकेट नृपेंद्र पांडे की तरफ से दायर एक अपील के आधार पर जारी किया गया है. कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी द्वारा की जाएगी। जांच के लिए हजरतगंज पुलिस स्टेशन को निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 2 जून को होगी
सावरकर मामले में राहुल गांधी के खिलाफ क्या आरोप हैं
वकील नृपेंद्र पांडे की तरफ से दायर याचिका में राहुल गांधी पर कई आरोप लगे हैं. उन्होंने कोर्ट में कहा- राहुल गांधी ने 17 नवंबर को समाज में नफरत फ़ैलाने की मंशा से बयान दिया था. राहुल ने वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर बुलाया और अंग्रेजों से पेंशन लेने वाला कहा था. विनायक दामोदर सावरकर एक निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए कई अत्याचारों को सहा था.
राहुल गांधी ने अपने बयानों से वीर सावरकर के प्रति हीन भावना फैलाने के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है. सावरकर को महात्मा गांधी ने भी देशभक्त कहा था, लेकिन राहुल गांधी अपने बयानों से समाज में द्वेष पैदा कर रहे हैं. इस कारण शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा हुई है
Rahul Gandhi Savarkar Video
INSULT VEER SAVARKAR; INSULT HINDUS & INSULT INDIA.
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 16, 2022
It's not Bharat Jodo Yatra it's break India Yatra by Italian Clown Prince Raul Vinci @RahulGandhi
To implement his break India plan the Italian Clown has hired Modern Day Aurangzeb @OfficeofUT and his son Baby 🐧
TRAITORS !! pic.twitter.com/zVMX5hDXzT
इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद कोर्ट तय करेगा कि राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप सही हैं या गलत.