राष्ट्रीय

IFS Aishwarya Sheoran: मॉडलिंग छोड़ महज 10 माह की तैयारी में UPSC क्रैक कर बनीं आईएफएस ऑफिसर, जानें इनकी कहानी

Sanjay Patel
9 July 2023 2:35 PM IST
Updated: 2023-07-09 09:06:00
IFS Aishwarya Sheoran
x
IFS Aishwarya Sheoran: आज हम एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मॉडलिंग छोड़ दी। महज दस माह तैयारी कर वह आईएएस ऑफिसर बन गईं।

IFS Aishwarya Sheoran Success Story In Hindi| IFS Aishwarya Sheoran Biography: आज हम एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मॉडलिंग छोड़ दी। इन्होंने महज दस माह तैयारी की और अपने पहले ही अटेंप्ट में बगैर किसी कोचिंग के परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बन गईं। यह और कोई नहीं आईएएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण IFS Aishwarya Sheoran हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 में मिस दिल्ली Miss Delhi का खिताब भी अपनी नाम कर चुकी हैं। जबकि वर्ष 2016 में फेमिना मिस इंडिया Femina Miss India की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

ऐश्वर्या बनीं IFS ऑफिसर

ऐश्वर्या श्योराण ने यह मुकाम बगैर किसी कोचिंग के ही हासिल कर लिया। राजस्थान के चुरू जिले की रहने वाली ऐश्वर्या ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा UPSC CSE Exam की तैयारी घर पर ही रहकर की। इन्होंने 10 महीने में ही इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। जिसका परिणाम यह रहा कि वह अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल करते हुए आईएएस ऑफिसर IFS Officer बनने में सफलता हासिल की।

ऐश्वर्या करती थीं मॉडलिंग

यूपीएससी की तैयारी से पूर्व ऐश्वर्या मॉडलिंग Modelling किया करती थीं। मॉडलिंग करियर भी उनका काफी अच्छा चल रहा था। वर्ष 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुनी गई थीं। उनके द्वारा मॉडलिंग में कई बेहतरीन मुकाम भी हासिल किए गए। इसके बाद इन्होंने यूपीपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया। जिसके लिए इन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी। वर्ष 2018 में सिविल सेवा परीक्षा Civil Service Exam के लिए तैयारी प्रारंभ की। महज दस महीने की तैयारी में ही इन्होंने परीक्षा पास कर ली।

IFS Aishwarya Sheoran Education: ऐश्वर्या श्योराण की शिक्षा

ऐश्वर्या श्योराण का परिवार प्रारंभ से ही दिल्ली में रहता था। ऐश्वर्या पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थीं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से ग्रहण की। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए इन्होंने टॉप किया था। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स Shri Ram College of Commerce से इन्होंने ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के बाद ऐश्वर्या श्योराण ने वर्ष 2018 में कैट का एग्जाम CAT 2018 भी दिया था। उनका आईआईएम इंदौर IIM Indore में सिलेक्शन भी हो गया था। किंतु इनके द्वारा एडमिशन नहीं लिया गया। इनका पूरा फोकस सिविल सेवा की परीक्षा पर था। मॉडलिंग छोड़ महज 10 माह की तैयारी कर ऐश्वर्या आईएएस ऑफिसर बन गईं।

Next Story