राष्ट्रीय

110 KM की रफ्तार में थी Pushpak Express Train, ढहा रेलवे स्टेशन का भवन

110 KM की रफ्तार में थी Pushpak Express Train, ढहा रेलवे स्टेशन का भवन
x
110 KM की रफ्तार में थी Pushpak Express Train, ढहा रेलवे स्टेशन का भवन..बुरहानपुर (Burhanpur) : 110 किमी की रफ्तार से चल रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express Train) की स्पीड से हुए कंपन ने रेलवे स्टेशन को ही हिला दिया। यह घटना जिले के नेपानगर से असीगढ़ के बीच की हैं। हांलाकि बड़ा हादसा टल गया और कोई भी हताहत नही हुआ है। 

बुरहानपुर (Burhanpur) : 110 किमी की रफ्तार से चल रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express Train) की स्पीड से हुए कंपन ने रेलवे स्टेशन को ही हिला दिया। यह घटना जिले के नेपानगर से असीगढ़ के बीच की हैं। हांलाकि बड़ा हादसा टल गया और कोई भी हताहत नही हुआ है।

खबरो के मुताबिक यहां जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन भवन से जैसे ही पुष्पक एक्सप्रेस गुजरी स्पीड के चलते हुये कंपन से स्टेशन का भवन भरभराकर गिर गया। यह भवन महज 14 वर्ष पुराना है।

हादसे से प्रभावित हुई ट्रेने हुई प्रभावित

सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुच गये हैं। वही घटना स्थल पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है। घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इस घटना के चलते अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं।

जिले का यह स्टेशन 2007 में बना था। जानकारी के अनुसार चांदनी रेलवे स्टेशन मुंबई-दिल्ली रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। भुसावल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता का कहना है कि चांदनी स्टेशन के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूटा है, जिसे रिपेयर कर लिया जाएगा। जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची है। सभी ट्रेनें नियमित चला रहे हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story