राष्ट्रीय

पंजाब सीएम भगवंत मान दारु पीकर प्लेन में बैठे! नशे में होने की वजह से उन्हें बाहर उतार दिया गया

पंजाब सीएम भगवंत मान दारु पीकर प्लेन में बैठे! नशे में होने की वजह से उन्हें बाहर उतार दिया गया
x
Bhagwant Mann Kicked Out Of Plane For Being Drunk: जर्मनी से भारत आ रही फ्लाइट से भगवंत मान को प्लेन से बाहर निकाल दिया क्योंकी वो फुल 26 थे

Bhagwant Mann Kicked Out Of Plane For Being Drunk: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जर्मनी से वापस इंडिया लौट रहे थे. लेकिन प्लेन में बैठने के दौरान उन्होंने खूब शराब पी ली थी, जब प्लेन में बैठे तो माहौल एक दम गंगामाया और भगवंत मान को दारु पीने के कारण प्लेन से नीचे उतार दिया गया. ऐसे हम नहीं मिडिया रिपोर्ट कह रही हैं.

आरोप हैं कि भगवंत मान के नशे में होने के कारण उन्हें प्लेन से नीचे उतार दिया गया. पंजाब के सीएम मान नशे में फुल छब्बीस थे और ब्रिटेन से इंडिया आने वाली फ्लाइट में बैठने वाले थे. इसके बाद Bhagwant Mann को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा सूर्य अस्त पंजाबी मस्त, तो किसी ने कहा पंजाब का बेवड़ा मुख्यमंत्री, तो किसी ने ये भी कहा कि शराबी मुख्य मंत्री ने विदेश में इज्जत खराब करवा ली

भगवंत मान को प्लेन ने नीचे उतारा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने भगवंत मान को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा

"लुफ्तांजा फ्लाइट में बैठे सहयात्रियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स परेशान करने वाली हैं कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को ज्यादा नशे में होने की वजह से प्लेन में चलने योग्य ना पाते हुए लुफ्तान्सा की फ्लाइट से उतार दिया गया. और इस वजह से उड़ान में चार घंटों की देरी हुई. वो AAP के नेशनल कनवेन्शन में भी नहीं जा पाए. इन रिपोर्ट्स से पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मसार होना पड़ा है."

बता दें कि सीएम मान 11 सितम्बर को जर्मनी गए थे, और 18 सितम्बर को वापस इंडिया लौटे, आरोप है कि प्लेन में बैठने से पहले भगवंत मान ने इतना दारु पी ली कि एयरलाइन कंपनी को उन्हें प्लेन से नीचे उतरना पड़ा.

आप क्या बोली

भगवंत मान के प्लेन से नीचे उतारने की बात पर आम आदमी पार्टी का बयान आया, पार्टी के प्रवक्ता ने आरोपों को मालविंदर सिंह कांग ने इसे 'बकवास' करार दिया। उन्होंने भगवंत मान का बचाव करते हुए लिखा

"मुख्यमंत्री अपने शेड्यूल के हिसाब से ही लौटे थे. उन्होंने 18 सितंबर को जर्मनी से फ्लाइट पकड़ी थी. 19 सितंबर को उन्हें दिल्ली लैंड करना था. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद, बकवास और झूठे हैं."

एयरलाइन कंपनी लुफ्तान्सा ग्रुप की तरफ से कहा गया कि फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट देरी से गई. इसकी वजह एक फ्लाइट का देर से आना और एयरक्राफ्ट बदलाव है. डेटा प्रोटेक्शन पॉलिसी की वजह से हम किसी यात्री की जानकारी शेयर नहीं करते हैं. लुफ्तांजा ने भगवंत मान के दारू पीने को लेकर उन्हें फ्लाइट से बाहर निकालने जैसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया

Next Story