राष्ट्रीय

Public Holidays: बड़ी खबर! सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल-बैंक और ऑफिस रहेंगे बंद?

Public Holidays: बड़ी खबर! सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल-बैंक और ऑफिस रहेंगे बंद?
x
Public Holidays in October 2024, Public Holidays: Public Holidays की घोषणा कर दी गई है. अक्टूबर में नवरात्र (Navaratri), वाल्मीकि जयंती और दशहरा (Dussehra/Vijyadashmi) होने की वजह से स्कूल, बैंक और ऑफिस में भी लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।

Public Holidays in October 2024, Public Holidays, 2024 bank holiday news, 2024 Bank Holidays, bank closed news, bank holiday, Bank Holiday News, bank holidays, bank holidays in october, Bank to be Closed for 15 Days, Banks closed: Public Holidays की घोषणा कर दी गई है. अक्टूबर में नवरात्र (Navaratri), वाल्मीकि जयंती और दशहरा (Dussehra/Vijyadashmi) होने की वजह से स्कूल, बैंक और ऑफिस में भी लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in October 2024) की लिस्‍ट जारी कर दी है।

आइए एक नजर डालते हैं अक्टूबर में आने वाली की हॉलीडे लिस्ट पर-

11-12-13 को मिल रही छुट्टियां

11 अक्टूबर: महाष्टमी/महानवमी (Durga Navami) पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक और रांची सहित कई शहरों में बैंक, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।

12 अक्टूबर: यह महीने का दूसरा शनिवार है साथ ही दशहरा/विजयादशमी (Dussehra 2024) के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

13 अक्टूबर: रविवार के दिन पूरे देश में अवकाश रहेगा।

Next Story