Post Office Big Alert 2023: पोस्ट ऑफिस से भी बदला जाएगा 2000 रुपए का नोट, फटाफट ध्यान दे
Post Office Big Alert 2023
Post Office Big Alert 2023: 2000 रूपए के नोट बंद होने वाले हैं। यह बात अलग है कि अभी इसमें समय है। लेकिन सरकार ने समय रहते ऐलान कर दिया है कि 2000 रूपए के नोट बहुत जल्दी बंद हो जाएंगे। देश के जिस किसी भी नागरिक के पास 2000 रुपए के नोट है उन्हें बैंक में जमा करवा कर उसी के बराबर दूसरे नोट प्राप्त कर ले। अन्यथा 30 सितंबर 2023 के बाद यह 2000 रुपए का नोट बेकार हो जाएगा। इसी सिलसिले में बताया गया है कि आप डाकघर में भी 2000 रुपए का नोट जमा करवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मे जमा होंगे पैसे
लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस में 2000 रुपए का नोट नहीं जमा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता धारक है। वहां पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप 2000 रुपए का नोट ले जाकर जमा करवा सकते हैं। क्योंकि अभी भी 2000 रुपए कानून लीगल टेंडर है। इसे जमा करने रुपए से लेनदेन करने पर कोई मना नहीं कर सकता।
क्यों जारी की गई यह बड़ी मुद्रा
लोगों को लग रहा था कि सरकार ने 2000 रुपए जैसे बड़ी नोट क्यों जारी की। इस संबंध में बताया गया है कि नोटबंदी के दौरान 1000 और 500 रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे। लोगों को पैसे लेने में दिक्कत ना हो। किसी का कारोबार काम प्रभावित ना हो ऐसे में 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था। लेकिन अभी स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार की इस बड़ी मुद्रा को वापस ले रही है।
बैंकों को जारी हुए निर्देश
बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि वह 2000 रुपए के नोट किसी को जारी न करें। बैंक में जमा होने वाले इन नोटों को बैंक में ही रखा जाए। साथ ही कहा गया है कि नोट जमा करवाते समय बड़ी सावधानी रखी जाए। नोट के असली या नकली होने की प्रमाणिकता के लिए जमा काउंटरों में मशीन का उपयोग किया जाए। साथ ही लोगों को नोट जमा करने में असुविधा न हो इसका भी पूरा पूरा ख्याल रखे।