PNG Price Hike: 15 दिन में तीसरी बार PNG की कीमतों में वृद्धि की गयी, अपने शहर में जानें लेटेस्ट प्राइस
PNG Price Hike: आम आदमी लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहा है। पीएनजी की कीमतें बढ़ने के बाद 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी(CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।सीएनजी की कीमत में प्रति किलो ₹2.50 का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्ली में 1 किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपए हो गए हैं।
तीसरी बार की गई बढ़ोतरी:
15 दिनों के अंदर पीएनजी(PNG) की कीमतों(Price) में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। करीब 10 दिन पहले ही पीएनजी की कीमतों में ₹5.85 की वृद्धि की गई थी। इसके पहले आईजीएल 6 अप्रैल से पीएनजी को 41.50 रुपए प्रति एससीएम कीमत पर बेच रही थी।
नई बढ़ोत्तरी 14 अप्रैल से प्रभावी:
रसोई गैस के रूप में उपयोग में ली जाने वाली पीएनजी के भी बढ़े रेट। सरकार ने अब पीएनजी के दाम में ₹4.25 की बढ़ोतरी की है। दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली आईजीएल कंपनी के अनुसार, नई बढ़ोतरी 14 अप्रैल से लागू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार से पीएनजी के दाम 45.96 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गए हैं। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में अब इसी दाम पर पीएनजी मिलेगी।
यहां पर जानें अलग-अलग शहर के रेट:
दिल्ली- 71.61 रुपए प्रति किलो
गुरुग्राम- 79.94 रुपए प्रति किलो
रेवाड़ी- 82.07 रुपए प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 83.40 रुपए प्रति किलो
अजमेर- 81.88 रुपए प्रति किलो
मुजफ्फरनगर- 78.84 रुपए प्रति किलो
पाली- 81.88 रुपए प्रति किलो
मेरठ और शामली- 78.84 रुपए प्रति किलो
नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा- 74.17 रुपए प्रति किलो