PM Sukanya Samriddhi Yojana: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, कैसे लें लाभ जानें पूरी प्रक्रिया
PM Sukanya Samriddhi Yojana: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना केन्द्र सरकार की बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना है। जिसके जरिए बेटियों की भविष्य में होने वाले खर्च की पूर्ति की जा सकती है। घर में बेटियों के जन्म लेते ही उसके आगे की पढ़ाई, उच्च शिक्षा से लेकर शादी में आने वाले खर्चे की चिंता तक लोगों को सताने लगती है। ऐसे में पीएम सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता
PM Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility: योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा ही खाता खोला जा सकता है। माता-पिता या अभिभावक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य किया गया है। 10 वर्ष की आयु से कम की बालिका का ही इस योजना के तहत निवेश खाता खुलेगा। एक परिवार की केवल दो लड़कियों का ही इस योजना के तहत निवेश खाता खोला जा सकता है। यदि किसी परिवार में एक लड़की के बाद जुड़वा लड़कियां जन्म लेती हैं तो इस दशा में जुड़ा लड़कियों का भी अलग-अलग निवेश खाता खुलवाया जा सकता है।
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के दस्तावेज
PM Sukanya Samriddhi Yojana Documents: आप भी यदि अपनी बेटियों के भविष्य के लिए योजना का लाभ पाना चाहते हों तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिनमें एसएसवाई में खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म संबंधी प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड होना जरूरी है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि बालिका की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त दस्तावेजों को लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आप खाता खुलवा सकते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है।
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
PM Sukanya Samriddhi Yojana Benefits: सुकन्या समृद्धि योजना केन्द्र सरकार द्वारा दस साल से कम आयु की बालिकाओं के लिए प्रारंभ की गई है। योजना के माध्यम से बालिकाएं खाता खोलकर न्यूनतम 250 रुपए से अधिकतम 1.5 लाख तक वित्तीय वर्ष में जमा कर सकते हैं। जिस पर सालाना आकर्षक दर से ब्याज दिया जाता है। यह खाता 21 साल या 18 साल की आयु के बाद उसकी शादी तक संचालित किया जाता है। लेकिन इस खाते में 15 साल तक निवेश किया जाना अनिवार्य है। इस राशि से बेटियों की पढ़ाई आसानी से हो जाती है तो वहीं विवाह में होने वाले खर्च की भी चिंता नहीं रहती है। भारत सरकार द्वारा इस योजना को टैक्स फ्री रखा गया है। योजना के तहत निवेश राशि पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। जिससे निवेशक के पैसे 9 वर्ष 4 माह में दोगुने हो जाते हैं। बेटी की 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद या दसवीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई करने के लिए योजना से 50 प्रतिशत धनराशि निकाली जा सकती है। एक वर्ष में एक ही बार और अधिकतम 5 सालों तक किश्त में राशि निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कैसे करें आवेदन
Sukanya Samriddhi Yojana How to Apply: योजना के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक को सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन फार्म को पोस्ट ऑफिस या अपने किसी नजदीकी बैंक से प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको फार्म में पूछी गई समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें। फार्म भरने के बाद सभी आवश्यक दसतावेजों को अटैच कर फार्म को उसी पोस्ट आफिस या बैंक में जमा करना होगा जहां से आपने इसे प्राप्त किया था। इस प्रक्रिया के माध्यम से आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।