राष्ट्रीय

Facebook पर PM MODI दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता, दूसरे पर TRUMP

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
Facebook पर PM MODI दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता, दूसरे पर TRUMP
x
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi Social Media Platform Facebook पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) Social Media Platform Facebook पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, पीएम मोदी के बाद अमेरिकन राष्ट्रपति Donald Trump लोकप्रियता के दूसरे पांयदान पर हैं.

Coronavirus से निपटने के लिए दुनियाभर में PM Modi और भारत की जनता की कोशिशों की तारीफ हो रही है। जहां एक तरफ दुनिया भारत की सराहना कर रही है वहीं Facebook पर 4.5 करोड़ Likes के साथ Indian PM MODI दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। Facebook पर सबसे ज्यादा संवाद (Interaction) की रैंकिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सर्वोच्च स्थान पर हैं। कोविड-19 महामारी के इस दौर में विश्व के अन्य नेताओं ने भी इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑडियंस में इजाफा किया है।

इन शर्तों के साथ आज से देशभर में खुल सकेंगी दुकाने, मॉल्स को अभी छूट नहीं

ग्लोबल कम्युनिकेशंस एजेंसी 'बर्सन कोहन एंड वोल्फ' द्वारा गुरुवार को जारी 2020 की ताजा 'World Leaders on Facebook' रैंकिंग में 2.7 करोड़ लाइक्स के साथ ट्रंप Facebook पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जबकि जॉर्डन की महारानी रानिया 1.68 करोड़ लाइक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। याद दिला दें कि इस साल फरवरी में भारत यात्रा पर आने से पहले ट्रंप ने शेखी मारते हुए खुद को Facebook पर नंबर वन बताया था।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मुझे लगता है कि यह बड़ा सम्मान है। मार्क जुगरबर्ग ने हाल ही में कहा है कि डोनाल्ड जे. ट्रंप Facebook पर नंबर वन हैं। नंबर टू पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। मैं अगले दो हफ्ते में भारत यात्रा पर जा रहा हूं। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।'

[caption id="attachment_43404" align="alignnone" width="640"] Facebook पर PM MODI दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता, दूसरे पर TRUMP Facebook Page of Indian Prime Minister Shri Narendra Modi[/caption]

Facebook पर लोकप्रिय नेताओं में ट्रंप भले ही दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक पिछले 12 महीने में उनके Facebook पेज पर कुल 30.9 करोड़ कमेंट्स, लाइक्स और शेयर्स के साथ वह सबसे ज्यादा संवाद की रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर हैं। 20.5 करोड़ संवाद के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो दूसरे और 8.4 करोड़ संवाद के साथ मोदी तीसरे स्थान पर हैं।

चार साल से कराए जा रहे इस अध्ययन में पहली बार विश्व नेताओं के हर Facebook पेज के लिए प्रत्येक पोस्ट की वास्तविक पहुंच को शामिल किया गया है। मोदी अपने औसतन 17 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं जो उनकी Facebook कम्युनिटी का सिर्फ 3.8 फीसद हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति अपने एक करोड़ प्रशंसकों में से औसतन 9.56 लाख प्रशंसकों और ट्रंप औसतन 8.77 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story