राष्ट्रीय

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: भारतीय मूल के 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे, Australia में Little India नाम की जगह होगी

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: भारतीय मूल के 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे, Australia में Little India नाम की जगह होगी
x
PM Modi to visit Australia: ऑस्ट्रेलिया देश ने पीएम मोदी के आने की ख़ुशी में एक जगह का नाम Little India रखा जा रहा है

PM Modi to visit Australia: प्रधान मंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में भरतीय मूल के लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज के साथ बैठक करेंगे और अगले दिन सिडनी के ओलम्पिक पार्क में 20 हजार से ज़्यादा भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी को सुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोने-कोने में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से सिडनी लाया जा रहा है. इस आयोजन को Modi Airways नाम दिया गया है. पीएम के सिडनी पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर में उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा- वाइब्रेंट सिटी सिडनी में आपका स्वागत है।

सिडनी में लिटिल इंडिया

Little India In Sydney: ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम है. उनकी यहां आने की ख़ुशी में ऑस्ट्रेलिआई सरकार ने अपने हैरिस पार्क का नाम बदलकर उसे Little India नाम दे दिया है. इस नए नाम की घोषणा पीएम मोदी के सम्बोधन से पहले होगी। बता दें कि रवीज गांधी के बाद पीएम मोदी ही ऐसे भारतीय प्रधान मंत्री हैं जो ऑस्ट्रेलिया गए हैं.

पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया क्यों गए

दरअसल पीएम मोदी को QUAD बैठक के लिए ऑस्टेलिया जाना था. लेकिन अमेरिका में चल रही कर्ज की समस्या के चलते जापान में हुई G7 मीटिंग में ही QUAD की बैठक हो गई. लेकिन पीएम मोदी ने अपनी ऑस्ट्रेलिया विजिट को कैंसिल नहीं किया।

जाहिर है पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं. उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होने का टाइटल मिला है. जो बाइडेन भी पीएम मोदी की ख्याति से काफी प्रभावित हैं. यहां तक की G7 मीटिंग में उन्होंने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ तक मांग लिया था.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story