राष्ट्रीय

PM Modi Salary: पीएम मोदी को कितनी सैलरी मिलती है? जिंदगी कैसी होती है, जान गए तो कहेंगे वाह लाइफ हो तो ऐसी

PM Modi Salary
x

PM Modi Salary

PM Narendra Modi Salary In Hindi: देश के सर्वोच्च पदों में से एक प्रधानमंत्री का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

PM Modi Ki Salary Kitni Hai: देश के सर्वोच्च पदों में से एक प्रधानमंत्री का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही उनके रहने, खाने-पीने, आने जाने में सरकार बहुत कुछ खर्च करती है। यहां तक की पीएम को सैलरी भी मिलती है। अगर इन सुविधाओं से जुड़ा हुआ प्रश्न आपके मन में है कि प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है, उनका रहन-सहन कैसा है । आइए इसके बारे में आइए जानकारी प्राप्त करें।

कितनी मिलती है सैलरी PM Modi Ko Salary Kitni Milti Hai

PM Modis Allowances देश के संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत देश के प्रधानमंत्री को भी हर महीने सैलरी दी जाती है। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने 160000 रुपए की तनख्वाह दी जाती है। लेकिन इस तनख्वाह के अलावा भी प्रधानमंत्री को कई सारी सुविधाएं प्राप्त है जिनका खर्च सरकार वहन करती है। कहने का मतलब यह है कि उस खर्च को देश की आम जनता वहन करती है। प्रधानमंत्री को डेली अलाउंस के रूप में 62000 रुपए दिए जाते हैं। जो उनके दैनिक कार्यों में खर्च होते हैं।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री को 96000 रुपए हर वर्ष पार्लियामेंट्री अलाउंस के रूप में दिया जाता है।

प्रधानमंत्री को प्रतिदिन 4500 रुपए ट्रैवल एलाउंस के रूप में दिया जाता है।

इसके अलावा 5 करोड़ रुपए एमपी फंड के रूप में मिलते हैं।

प्रधानमंत्री को अतिरिक्त सुविधाओं के लिए 60,000 रुपए दिए जाते हैं।

मिलता है आलीशान आवास

Prime Ministers Salary देश के प्रधानमंत्री को कार्यकाल के दौरान रहने के लिए एक आलीशान भव्य आवास दिया जाता है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 लोक कल्याण मार्ग मे आलीशान बंगला दिया गया है। इस बंगले में सुख सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

मिलती है मुफ्त स्वास्थ्य सेवा

PM Narendra Modi Salary देश के प्रधानमंत्री को उनके कार्यकाल के दौरान मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री का इलाज एम्स जैसे देश के बड़े अस्पतालों में किया जाता है। साथ ही इलाज के लिए विदेश जाने की स्थिति बने तो वह भी उपलब्ध होता है।

मिलती है एसपीजी सुरक्षा

PM Modis Perks देश की सबसे मजबूत एसपीजी सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री को प्राप्त होती है। एसपीजी प्रधानमंत्री की पूर्ण सुरक्षा के लिए जवाबदेह होती है। प्रधानमंत्री के साथ एसपीजी रहती है। साथ में जहां कार्यक्रम मैं प्रधानमंत्री को शरीक होना होता है वहां पहले ही एसपीजी पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम अपने हाथ में लेती है। इसके लिए उसे अधिकार प्राप्त है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी का बिल 177.50 करोड रुपए आया था। हालांकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 652 करोड रुपए का बजट तय किया गया है। जो वास्तविक विल से काफी कम है।

विशेष कार में करते हैं सफर

प्रधानमंत्री के लिए उच्च सुविधा युक्त विशेष कार का इंतजाम रहता है। प्रधानमंत्री मर्सिडीज मायबाक एस 650 मे सफर करते हैं। इस कार की कीमत 12.5 करोड़ रुपए है। इस कार की खासियत है कि पूर्णरूपेण बुलेट प्रूफ होती है। अगर इसके 2 मीटर के करीब भी 15 किलो टीएनटी ब्लास्ट हो जाए तो कार को कोई नुकसान नहीं होता। प्रधानमंत्री सुरक्षित रहते हैं।

Next Story