PM Modi France Visit Live Updates: फ्रांस में पीएम मोदी का गार्ड ऑफ़ ऑनर, राष्ट्रपति मैक्रों होस्ट करेंगे प्राइवेट डिनर
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं. 13 जुलाई को पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे जहां रेड कार्पेट पर उनका गार्ड ऑफ़ ऑनर से स्वागत किया गया. PM Modi फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' (Bastille Day) में शामिल होने बतौर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे हैं. पीएम मोदी भारत के दूसरे प्रधान मंत्री हैं जिन्हे फ्रांस ने 'बैस्टिल डे' के मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया है.
#WATCH | PM Narendra Modi receives a ceremonial welcome as he arrives in Paris, France for an official two-day visit.
— ANI (@ANI) July 13, 2023
PM Modi received by French PM Élisabeth Borne at the airport. pic.twitter.com/YxUFGqMJox
पीएम मोदी यहां सिर्फ चीफ गेस्ट बनने के लिए नहीं आए हैं बल्कि इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधी बड़ी डील फाइनल होनी है. डिफेंस काउंसिल ने भारतीय नौसेना के लिए 26 Fafale-M लड़ाकू विमान खरीदने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नेवी 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन (Scorpene Class Submarine) भी खरीदेगी।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Paris, France; received by French PM Élisabeth Borne
— ANI (@ANI) July 13, 2023
PM Modi has been invited as the Guest of Honour at the Bastille Day Parade at the invitation of French President Emmanuel Macron. pic.twitter.com/mPY3qAm6vo
पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पर तब गए हैं जब दोनों देशों के बीच हुई स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह 2009 में फ्रांस गए थे.
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा का शेड्यूल
पीएम मोदी गुरुवार यानी आज ही पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। La Caen Musicale में फिलहाल इंडियन एम्बेसी और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से फेस्टिवल ऑफ इंडिया, ‘Namaste France’ को होस्ट कर रहा है।
इसके बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ उनके आधिकारिक घर LC Palace में डिनर करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी