राष्ट्रीय

PM Modi Australia Speech: ऑस्ट्रेलिया के PM बोले- Modi Is The Boss, पीएम मोदी का भाषण सुनिए

PM Modi Australia Speech: ऑस्ट्रेलिया के PM बोले- Modi Is The Boss, पीएम मोदी का भाषण सुनिए
x
PM Modi Australia Speech Video: पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 20 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने गए हैं

PM Modi Australia Speech Video: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी के कुडोस बैंक एरेना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित (PM Modi addressed 20,000 Indian origin at the Qudos Bank Arena) किया। उन्होंने कहा- मैं 9 साल बाद एरेना आया हूं, पिछले दौरे में मैंने वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को किसी भारतीय पीएम के दौरे के लिए 28 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरे मन में बहुत प्रेम है, मेरे इतने भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में क्या कहा

PM Modi Qudos Bank Arena Speech: पीएम मोदी ने 20 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्टेलिया के संबंध 3C यानी कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी पर आधारित हैं. उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3D यानी डेमोक्रेसी, डायसपोरा और दोस्ती पर आधारित हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दोनों देशों के संबंध 3E यानी एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन पर आधारित हैं. अलग-अलग काल में यह बातें सही भी रही हैं. मगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कई ज़्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है

Modi Is The Boss

पीएम मोदी के भाषण से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- Modi Is The Boss. पहली बार हमारे देश में किसी का ऐसा स्वागत हुआ है. पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया वाला भाषण

पीएम मोदी ने कहा- हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है. क्रिकेट से तो ना जानें हम कब से जुड़े हैं. लेकिन अब फ़िल्में भी हमें जोड़ रही हैं. हमारे यहां त्यौहार भले अलग हैं लेकिन फिर भी दिवाली की रौनक और बैसाखी जैसे त्योहारों से जुड़े हुए हैं

हैरिस पार्क कई लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है. सिडनी के पास लखनऊ नाम की एक जगह है. ऑस्ट्रेलिया में कश्मीर, मालाबार जैसी स्ट्रीट्स भारत की झलक दिखाती हैं

भारत के पास सामर्थ्य और संसाधनों की कोई कमी नहीं है. दुनिया की सबसे बड़ी युवा टेलेंट फैक्टरी भारत के पास है

भारत ने सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोग्राम चलाया, आज जो देश दुनिया में नंबर 1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है वो भारत है. आज हमारा फॉरेन रिजर्व नई उचाइयां छू रहा है



Next Story