राष्ट्रीय

PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन खाताधारको के लिए बड़ा ऐलान, 1.3 लाख रूपए को लेकर जरूरी अपडेट

Jan Dhan Account
x

Jan Dhan Account 

PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन खाताधारको के लिए बड़ा ऐलान, 1.3 लाख रूपए को लेकर जरूरी अपडेट! Big announcement for PM Jan Dhan account holders, important update regarding Rs 1.3 lakh

PMJDY Aadhaar Link: 2014 जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई थी. सरकार ने लोगो का जीरो बैलेंस से खाता खोला था. आपको बता दे की इस अकाउंट के जरिये केंद्र सरकार होनी कई तरह की योजनाओ का लाभ सीधे खाते द्वारा पहुँचाती है. अभी हाल ही में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है की जल्द ही जनधन योजना अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर ले नहीं तो आपको इसकी मिलने वाली सेवा नहीं मिलेगी.

PMJDY Aadhaar Link

जनधन खाते में खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा भी मिलती है. इस कार्ड में 1 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है.

जनधन खाते को लिंक करने का प्रोसेस

-दोनों को लिंक करने के लिए सबसे पहले उस बैंक में जाएं जहां आपको खाता लिंक कराना है.

-आप बैंक जाते वक्त अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लेकर जाएं.

-यहां आपको दोनों को लिंक करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होगा.

-इसके बाद बैंक आपके आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक कर देगा.

-इसके अलावा आप मोबाइल SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं.

-इसके लिए आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें. इसके लिए UIDआधार नंबरअकाउंट नंबर लिखकर 567676 नंबर पर सेंड कर दें.

-इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक हो जाएगा.

-इसके आलावा आप बैंक ATM से भी दोनों को लिंक कर सकते हैं.

Next Story