PM Jan Dhan Yojana 2023: बड़ा ऐलान! सभी के अकाउंट में आएंगे ₹10000
PM Jan Dhan Yojana 2023
PM Jan Dhan Yojana 2023 | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023: साल 2014 में PM Jan Dhan Yojana को शुरू किया गया जिसके तहत शहरों से लेकर दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोगों के भी बैंक खाते खोले गए। इस खाते में लोग पैसे जमा करवाते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से निकालते हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत भारतीय नागरिक जीरो अकाउंट खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते पर आमजन को चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी मिलती है.
Jan Dhan Account Me Overdraft Ki Suvidha | Jan dhan Account me kaise milta hai overdraft
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंटहोल्डर को सरकार द्वारा कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं. इस योजना में 5 अप्रैल 2023 तक कुल 48.70 करोड़ लोग खाते खुलवा चुके हैं और 32.96 करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में अकाउंट होल्डर को सरकार की ओर से 10000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। इसका मतलब है कि खाते में रुपये न होने पर भी आप 10000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।
जनधन खाते पर मिलने वाले अन्य फायदे
1. जन धन खाते का एक फायदा ये है कि जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता. यानी अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो भी आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.
2. इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है. सामान्य खातों की तरह जन धन खाते पर भी आपको जमा राशि पर ब्याज की सुविधा मिलती है.
3. इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर दिया जाता है.