राष्ट्रीय

PM Jan Dhan Scheme Account 2022: खुशखबरी! अब 0 बैलेंस पे भी निकालें 10,000 रुपये

Jan Dhan account
x

Jan Dhan account

PM Jan Dhan Scheme Account Open: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) सरकार की एक शानदार स्कीम है.

PM Jan Dhan Scheme Account Open In Hindi: आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सरकार की हर सुविधा का लाभ मिल सके. और आसानी से पैसे उनके अकाउंट में पहुंचे इसलिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत की गई थी. चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में...

PM Jan Dhan Scheme Account

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) सरकार की एक शानदार स्कीम है. बता दे की PM Jan Dhan Khata आप जीरो बैलेंस पर खोलवा सकते है. इस स्कीम का लाभ देश के कई गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग ले रहे है.

PM Jan Dhan Scheme Account Minimum Balance In Hindi

प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) सरकार ने इसलिए खोला था जैसे की ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सेक्टर से जुड़ सके. बताते चले की जन धन खाते (Jan Dhan Account ) में न्यूनतम शेष राशि को बनाए रखने की कोई सीमा नहीं है. अगर आपके खाते में जीरो रुपये होने पर भी ये अकाउंट चलता रहेगा.

Where PM Jan Dhan Scheme Account Opens

बताते चले की खाता बैंकों, डाकघरों और राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोला जा सकता है. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको कई लाभ मिलते हैं. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की शुरुआत 28 शुरू किया वें अगस्त 2014 को हुई थी.

1.30 lakh rupees are available as soon as the account is opened

प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपको मुफ्त 1.30 लाख रुपये का बीमा मिलता है. इसमें 1 लाख रुपये का मृत्यु बीमा और 30 हजार रुपये का सामान्य बीमा शामिल है. यदि दुर्भाग्यवश अकाउंट होल्डर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है। तो उसे जन धन खाते (Jan Dhan Account ) के अंतर्गत 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। यदि किसी कारण से व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 1 लाख रुपये मिलेंगे !

Get Rs.10,000 on zero balance on PM Jan Dhan Yojana

-0 बैलेंस के आधार पर लाभार्थी बैंक में जाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत खाता खुलवा सकता है.

-यदि लाभार्थी के बैंक खाते में 0 बैलेंस है तो वह 10 हजार रुपये तक यह ओवरड्राफ्ट सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई है।

-लाभार्थी को बैंक में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। 30,000 रुपये का जीवन बीमा भी प्रदान किया जाता है.

-साथ ही, खाताधारकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है।

PM Jan Dhan Yojana Benefits In Hindi

-जन धन खाते ( Jan Dhan Account ) खुलवाने के 6 महीने बाद ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलती है !

-30, 000 रुपये का लाइफ कवर बीमा मिलता है !

-1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है !

-मोबाइल बैंकिंग की सुविधा फ्री में मिलती है !

-रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे पैसे निकलना और शॉपिंग करना आसान हो जाता है !

-बीमा करवाना आसान हो जाता है !

-सभी सरकारी योजनाओं के लाभों का पैसा सीधे खाते में आ जाता है !

-देश के किसी भी कोने से पैसे निकालने की सुविधा !

how to open account in PM jan dhan yojana

जिसकी भी उम्र 10 वर्ष से अधिक है. वो अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा, वहां एक फॉर्म दिया जाएगा। उस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, व्यवसाय, नामांकित व्यक्ति, वार्षिक आय, अपना पूरा पता भरना होगा। वेरिफिकेशन के बाद आपका जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) खुल जाएगा।

Next Story