राष्ट्रीय

Platform Ticket: इन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी 50 की जगह 10 रुपये प्लेटफॉर्म टिकट

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
28 Nov 2021 10:37 AM IST
Updated: 2021-11-28 05:08:18
Platform Ticket: इन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी 50 की जगह 10 रुपये प्लेटफॉर्म टिकट
x

Platform Ticket

Platform Ticket: सीएसएमटी (CSTM), दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी गई.

Indian Railways Platform Ticket: इंडियन रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी दी है. बता दे की कोरोना की वजह से कई रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पर बढ़ोतरी कर दी गई थी. लेकिन एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों को सौगात देते हुए ट्वीट कर बताया की अब एक बार फिर 50 रुपए की जगह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा.

रेलवे के अनुसार 25 नवंबर २०२१ से अब सीएसएमटी (CSTM), दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी गई.



ट्रेनों की बहाली

इसके अलावा, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-पुणे और मुंबई-चेन्नई के बीच ट्रेनों की बहाली की है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी. ट्रेन नंबर 12127, 1 दिसंबर 2021 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से रोजाना 6.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 9.57 बजे पुणे पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 12128 Pune से रोजाना 17.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 21.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. यात्रा के दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, लोनावला और शिवाजी नगर ठहरेगी. इसमें दो एसी चेयर कार और 12 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.


Next Story