RT-PCR रिपोर्ट ना होने पर यात्री ने एयरपोर्ट में मचाया हंगामा
Passenger created ruckus in airport for not having RT-PCR report
नई दिल्ली: देश में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर भले ही कम हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार अब किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती है. बता दे की एयरप्लेन (Aeroplane) में सफर करने से पहले यात्रियों द्वारा RT-PCR जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना है. लेकिन एक यात्री के पास RT-PCR जांच न होने पर वो कई तरह के बहाने बनाता रहा और एयरपोर्ट में हंगामा भी मचाता रहा.
बता दे की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) निवासी सूरज पांडेय (36) RT-PCR जांच की रिपोर्ट लाना भूल गया था. ऐसे में वो फ़्लैट में बैठने की जिद करने लगा. पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी सूरज पांडेय नहीं माना और लगातार हंगामा करता रहा.
CISF ने पकड़ा
यात्री सूरज पांडे लगातार हंगामा करता रहा और पुलिस कर्मी उन्हें मना करते रहे. ऐसे में उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया. बता दे की CISF ने सूरज को पकड़कर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सौंप दिया.