पराक्रम दिवस: 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए अंडमान के द्वीप
Who are the 21 soldiers by whose names the islands of Andaman will be known: 23 जनवरी यानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती। इस दिन को भारत में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. पराक्रम दिवस 2023 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की है. इस खान दिन के मौके पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों के नाम रखे गए हैं. ये नाम देश के 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. (PM Modi Named 21 Islands in Andaman and Nicobar). PM Modi ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा- ये कदम हमारे हीरोज़ के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता बचाने के लिए बलिदान दिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण किया. और कहा- जिन 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर अंडमान-निकोबार के इन द्वीपों को अब जाना जाएगा, उन्होंने मातृभूमि के कण-कण को अपना सब-कुछ माना था.
Naming of 21 islands of Andaman & Nicobar Islands after Param Vir Chakra awardees fills heart of every Indian with pride. https://t.co/tKPawExxMT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2023
वो 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिक कौन हैं?
पीएम मोदी ने जिन परमवीर चक्र से सम्मानित 21 सैनिकों के नाम पर अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नामकरण किया है वह इस प्रकार से हैं
1- मेजर सोमनाथ शर्मा
2- सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह
3- 2nd लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे
4- नायक जदुनाथ सिंह
5- कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह
6- कैप्टन जीएस सलारिया
7- लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा
8- सूबेदार जोगिंदर सिंह
9- मेजर शैतान सिंह
10- CQMH अब्दुल हमीद
11- लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर
12- लांस नायक अल्बर्ट एक्का
13- मेजर होशियार सिंह
14- 2nd लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
15- फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों
16- मेजर रामास्वामी परमेश्वरन
17- नायब सूबेदार बाना सिंह
18- कैप्टन विक्रम बत्रा
19- लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे
20- सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार
21- सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (माननीय कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव
GK Fact: 2018 में अंडमान निकोबार के रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभास चंद्र बोस द्वीप किया गया था. इसी दिन नील द्वीप और हेवलॉक द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप किया गया था.