Para Commando Died: हेलीकॉप्टर से जंप मारने के बाद पैराशूट नहीं खुला, पैरा कमांडो की मौत हो गई
Para Commando Died: भारतीय सेना के एक पैरा कमांडो की मौत हो गई, जवान लद्दाख में पर्वत प्रहार एक्ससरसाइज कर रहे थे, इसी दौरान जब एक पैरा कमांडो ने हेलीकॉप्टर से जंप मारी तो उसका पैराशूट ही नहीं खुला और हज़ारों फ़ीट नीचे वह गिर गया जिससे पैरा कमांडो की मौत हो गई.
घटना लेह लद्दाख में पर्वत प्रहार प्रैक्टिस के दौरान हुई है. जब पैरा कमांडो नायक सूरज पाल की पैराशूट न खुलने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक जवान सूरज पाल यूपी के हाथरस के निवासी थे. इस घटना के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है. पैरा कमांडो नायक सूरज पाल हवा में अपने ख़राब पैराशूट को खोलने के लिए संघर्ष करते रहे. मगर कुछ ही सेकेंड में वह हज़ारों फ़ीट नीचे आकर गिर गए.
एक हफ्ते में दूसरी घटना
नायक सूरज पाल से पहले भी एक पैरा कमांडो की जान इसी वजह से चली गई थी. 29 अगस्त के दिन पैरा SF बटालियन के पैरा ट्रूपर सूबेदार हरिबीर सिंह की लेह सेक्टर में माउंटेन एक्ससरसाइज के दौरन मौत हुई थी. हरिबीर सिंह आसमान से पैरा जम्प करने के लिए जैसे ही हेलीकॉप्टर से कूदे उनका पैराशूट ख़राब हो गया. और वह सीधा धरती में आकर गिर गए. जमीन में गिरने से उन्हें काफी चोटें आई और बाद में उनकी मौत हो गई.
सूबेदार हरिबीर सिंह के पैराशूट में आई खराबी को ध्यान में नहीं रखा गया और रविवार 11 सितम्बर के दिन लेह में ही ऐसी दूसरी घटना घटित हो गई. नायक सूरज पाल की भी मौत पैराशूट न खुलने से हुई.