PAN-Aadhaar Link Latest Update 2022: क्या आपका! पैन और आधार एक दूसरे से लिंक है? जानिए लेटेस्ट अपडेट
PAN-Aadhaar Link In Hindi: आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह पैन कार्ड (Pan Card) भी जरूरी दस्तावेज है. यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो आपके बैंकिंग से लेकर कई बड़े-बड़े काम पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकते है. आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी जरूरी हो गया है. पैन और आधार कार्ड अगर नहीं है तो बहुत सारे काम रुक सकते है.
पैन और आधार कार्ड दोनों बैंक खातों, वाहनों और बीमा पॉलिसियों सहित कई कामो में जुड़ा होता है. UIDAI अब भारतीयों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार कार्ड प्राप्त करने की अनुमति देता है, भले ही उनके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर न हो। इस कदम से काफी राहत मिली थी। वहीं, पैन कार्ड सभी वित्तीय लेनदेन का ट्रैक रखने में आयकर प्राधिकरण की मदद करता है जो किसी व्यक्ति या कंपनी की कर देयता का आकलन करने में आवश्यक हो सकता है, यह कर चोरी की संभावना को कम करने में मदद करता है.
सरकार ने न्यूनतम पेनल्टी शुल्क के साथ पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 तक अपडेट कर दी है।
पैन और आधार लिंक है या नहीं कैसे करें पता
-incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर जाएं
-पैन और आधार नंबर दर्ज करें
-'View Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें
-लिंकिंग की स्थिति अगली स्क्रीन में प्रदर्शित होगी