OMG: सबसे बड़ा फेरबदल! 40 अधिकारियों के ट्रांसफर, 3 Nagar Nigam के कमिश्नर बदले, 9 उपखंड अधिकारियों को भी बदला, ये है पूरी List
Transfer 2023
Rajasthan Transfer 2023: चुनावी वर्ष होने के चलते राजस्थान राज्य सरकार राज्य में अधिकारियों की तैनाती नए सिरे से कर रही है। यही वजह है कि लगातार राज्य में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलें किए जा रहे है।
कमिश्नर एवं एडीएम के भी तबादलें Rajasthan Transfer 2023
जारी आदेश में राज्य सरकार ने जिन 40 अधिकारियों के तबादलें किए है। उनमें कमिश्नर एवं एडीएम स्तर के अधिकारी भी शामिल है। यह तबादला सूची राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई है।
लिस्ट में नगर निगम कोटा, भरतपुर और उदयपुर के कमिश्नर बदले गए है। इसी तरह 9 उपखण्ड अधिकारियों की बदली की गई है। वही 7 एसडीओ के अलांवा 8 अतिरिक्त जिला कलेक्टर के भी ट्रांसफर किए गए है।
इन अधिकारियों के हुए तबादलें RAS Transfer 2023
कार्मिक विभाग से जारी लिस्ट के मुताबिक वासुदेव मालावत कमिश्नर नगर निगम उदयपुर, अनुराग भार्गव नगर निगम कोटा उत्तर और सुभाष चन्द्र गोयल को नगर निगम भरतपुर का कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा हिम्मत सिंह बारहठ को यूआईटी चित्तौड़गढ़ और सुनीता चौधरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
अधिकारियों की जारी तबादला लिस्ट
नाम नई पोस्टिंग
कजोड़मल डूंडिया एमडी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग और वित्त एवं सहकारी विकास निगम जयपुर
राजेश वर्मा एमडी, अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त विकास निगम जयपुर
महावीर खराड़ी एडीएम डीग (भरतपुर)
सुरेश कुमार एडीएम, दौसा
राजपाल सिंह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त्, कोटा
कैलाश चंद शर्मा अतिरिक्त आयुक्त, पंचायती राज विभाग जयपुर
अखिलेश कुमार पीपल अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
राकेश कुमार सीईओ माडा, सीकर
प्रिया भार्गव अतिरिक्त रजिस्ट्रार, रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर
सुमन पंवार डिप्टी डायरेक्टर, सैनिक कल्याण बोर्ड, जयपुर
रतन कुमार एडीएम, भरतपुर
राकेश कुमार (प्रथम) एडीएम, सीकर
रेखा सामरिया एडिश्नल कमिश्नर, पंचायती राज विभाग जयपुर
अशोक कुमार मीणा एडिश्नल डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर
सत्यनारायण आमेटा डीएसओ, बारां
प्रभाती लाल जाट एडिश्नल कमिश्नर, माडा जयपुर
कपूर शंकर मान डिप्टी कमिश्नर, आईजीएनपी बीकानेर
नन्दकिशोर राजोरा सीईओ माडा अजमेर
नरेश सिंह तंवर डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर
संगीता मीणा डिप्टी डायरेक्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
राजेश मेवाड़ा एडीएम, बाली (पाली)
सरोज ढाका डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर
राजेश सिंह (द्वितीय) एडीएम, अजमेर
दुर्गा शंकर मीना एडीएम, बारां
श्योराम वर्मा एडीएम, डीडवाना (नागौर)
अरविंद शर्मा एसडीओ, फागी (जयपुर)
प्रमोद सीरवी प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जोधपुर
नरेन्द्र कुमार मीणा (प्रथम) एसडीओ, केशोरायपाटन (बूंदी)
मनीषा एसडीओ, सैंथल (दौसा)
विकास मोहन भाटी एसडीओ, सरवाड़ (अजमेर)
सुभाष चन्द्र हेमानी एसडीओ, धम्बोला (डूंगरपुर)
सुनीता यादव (द्वितीय) भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण
बलबीर सिंह एसडीओ, परबतसर (नागौर)
भावना सिंह विशेषाधिकारी (भूमि), यूआईटी कोटा
पंकज कुमार एसडीओ, मारवाड़ जंक्शन (पाली)