राष्ट्रीय

Odisha Rail Hadasa: ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट की CBI जांच होगी! रेल मंत्री ने कहा सिग्नल की खराबी की वजह से हादसा हुआ

Odisha Rail Hadasa: ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट की CBI जांच होगी! रेल मंत्री ने कहा सिग्नल की खराबी की वजह से हादसा हुआ
x
Odisha Rail Hadasa CBI Janch: ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जाँच होगी-अश्वनी वैष्णव

CBI Janch Odisha Rail Hadasa: ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच होगी (Odisha train accident will be investigated by CBI). रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इंटरकॉल सिस्टम बदलने के कारण यह दुर्घटना हुई है इसके अलावा रेलवे सिग्नल में गड़बड़ी होना भी ओडिशा रेल हादसे के पमुख कारणों में से एक है.

Odisha Train Accident को लेकर रेल मंत्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. सुबह हालातों का जायजा लेने के बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा-इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से एक्सीडेंट हुआ। जिम्मेदारों की पहचान भी कर ली गई है।

उनके बयान के कुछ देर बाद रेलवे बोर्ड की ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेन्ट मेंबर जया वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुरुआती जाँच में लगता है कि ऐसा सिग्नल में गड़बड़ी होने के कारण हुआ है.

ओडिशा रेल हादसे में कितनों की मौत हुई?

How Many Died In Odisha Rail Accident: रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा रेल हादसे में 288 लोगों की जांच गई है. लेकिन रविवार सुबह ओडिशा सरकार ने दावा किया की 288 नहीं 275 लोगों की मौत हुई है. शवों को गिनने में गलती हुई है. कुछ शवों को दो बार गिराया गया है. और घायलों की संख्या 900 नहीं 1175 थी जिनमे से 793 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दिल्ली AIIMS की 100 डॉक्टर्स की टीम भी घायलों का इलाज करने के लिए भेजी गई है.

दो बुधवार तक ट्रैक शुरू हो जाएगा

रेल मंत्री ने कहा है कि जिस ट्रैक में यह घटना हुई उसे क्लियर कर दिया गया है और ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. बुधवार तक इस रुट को बहाल कर दिया जाएगा।

Next Story