राष्ट्रीय

Nupur Sharma Comment On Paigambar Muhammad: नूपुर शर्मा के पैगम्बर टिप्पणी मामले में कूदी एक्ट्रेस कंगना रनौत, कहा कुछ ऐसा की पूरे देश की खुल गई बुद्धि

Nupur Sharma Comment On Paigambar Muhammad: नूपुर शर्मा के पैगम्बर टिप्पणी मामले में कूदी एक्ट्रेस कंगना रनौत, कहा कुछ ऐसा की पूरे देश की खुल गई बुद्धि
x
Nupur Sharma Comment On Paigambar Muhammad: नूपुर शर्मा के पैगम्बर टिप्पणी मामले में कूदी एक्ट्रेस कंगना रनौत, कहा कुछ ऐसा की पूरे देश की खुल गई बुद्धि ! Actress Kangana Ranaut jumped in Nupur Sharma's Prophet's comment case, said something that opened the intellect of the whole country

Nupur Sharma Comment On Paigambar Muhammad: इन दिनों देशो में पैगंबर मोहम्मद की बाते चल रही है. देश विदेशो में भी भारत की काफी आलोचना हो रही है. बता दे की कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक एक टीवी डेबिट शो में नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया। ना केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अरब देशों की ओर से इस पर कठोर प्रतिक्रिया आई और इस टिप्पणी की निंदा की। बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा था कि ऐसी टिप्पणी पार्टी के मूल विचार के उलट हैं। दूसरी तरफ नुपूर शर्मा ने अपनी माफी मांगी और कहा कि वो अपने शब्द वापस लेती हैं। उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अब इस पूरे मामले में कंगना रनौत ने नुपूर शर्मा का बचाव किया है।

नुपूर शर्मा के बचाव में एक्ट्रेस कंगना भी कूदी

नूपुर शर्मा के इस बयान के बाद नूपुर काफी आलोचना झेल रही है. इस बीच एक्ट्रेस कंगना ने कहा नुपूर ने क्या गलत कह दिया है. वो तो हमेशा हमारी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते है. कंगना ने कहा मै देख रही हूँ नुपूर को मिल रोज धमकियां वह मिल रही है. एक्ट्रेस ने कहा की ऐसे मामलों के लिए कोर्ट है. यहाँ अफगानिस्तान की सरकार नहीं है. भारत है.

कंगना कहती हैं, 'नुपूर अपनी राय रखने की हकदार है। उन्हें मिल रही हर तरह की धमिकयां मुझे दिखाई देती हैं। वे लगभग हर दिन हिंदू देवताओं का अपमान करते हैं तो हम कोर्ट जाते हैं। कृपया डॉन बनने की जरूरत नहीं है। यह अफगानिस्तान नहीं है। हमारे पास एक चलने वाली सरकार है, जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के साथ चुना गया है। जो भूल गए हैं उनके लिए बस एक रिमाइंडर।'


Next Story