भारत में पहली बार 1 लाख के पार हुई एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या, अकेले महाराष्ट्र में 57,074 पॉजिटिव मिलें
भारत में पहली बार एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुँच गई है. पिछले 24 घंटे यानि रविवार को देश भर में रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 794 नए संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज 57,074 महाराष्ट्र में मिलें हैं. इससे पहले 16 सितंबर को 97,860 नए मरीज मिले थे.
रविवार को मिलें 1,03,794 नए संक्रमित
रविवार को देश में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हुआ है. इसके पहले 16 सितम्बर को 97,860 नए मरीज मिले थें. बीते 24 घंटे में 52,840 मरीज ठीक हुए और 477 की मौत हो गई. एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी रिकॉर्ड 50,438 की बढ़ोतरी हुई है. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस मिले हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, भेजी जाएंगी केंद्रीय टीमें
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो चुका है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57,074 नए केस मिले हैं. इसकी तुलना भारत को छोड़कर दूसरे देशों में रविवार को मिले नए संक्रमितों से करें तो सिर्फ फ्रांस (60,922) ही आगे रहा.
-
देश भर में तेजी से बढ़ रहें कोरोना के मामलों के चलते प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग ली थी. जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि महाराष्ट्र, पंजाब एवं छत्तीसगढ़ में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय टीमें भेजी जाएंगी.
मध्यप्रदेश में भी बिगड़ रहें हालात
इधर, मध्यप्रदेश में रविवार को 3,178 नए मरीज मिले. 2,201 लोग ठीक हुए, जबकि 11 की मौत हुई. राज्य में अब तक 3.06 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.81 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,040 की मौत हुई है. फिलहाल 21,335 लोगों का इलाज चल रहा है.