अब सताएगी सर्दी, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल में हुई जमकर बर्फ़बारी, माइनस डिग्री पहुचा टम्प्रेचर, एमपी समेत इन इलाको में बढ़ेगी ठंड
Weather News: अगर आप सोच रहे कि अभी सर्दी से राहत रहेगी तो आप सर्तक हो जाए, क्योकि उत्तर-भारत में सोमवार से बर्फवारी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी होने से जंहा तापमान में प्रभाव पड़ रहा है तो वही मैदानी क्षेत्र सहित उत्तर-भारत में ठंड का असर बढ़ गया है।
यहां हुई बर्फवारी
जो खबरें आ रही उसके तहत कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, बनिहाल जबकि जम्मू के डोडा और पुंछ में बर्फबारी हुई। इसी तरह हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मनाली में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हो गई थी। बर्फवारी का यह दौर सोमवार को भी जारी रहा।
पहलगांव में 0 डिग्री पहुचा तापमान
जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है। जिससे लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। पहलगांव में जंहा 0.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है वही गुलमर्ग में माइनस 2.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है जबकि श्रीनगर में 3.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है।
समस्या बनी बर्फबारी
लगातार बर्फवारी होने से जंहा पूरी पहाड़िया बर्फ की सफेद चादर ढ़क गई वही आवागमन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। बर्फ की वजह से जम्मू-कश्मीर हाईवे मार्ग का आवागमन बंद हो गया, जिससे वाहनों के पहिए थम गए और वाहन फंसे हुए है। हांलाकि सैलानियों के लिए अद्रभुद्र नजरा है और इसका आंनद वे उठा रहे है। माना जा रहा है कि जल्द ही यंहा सैलानियों की संख्या बढ़ सकती है।