अब मोबाइल चोरी हो या गुम जाए तो घबराने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस तरह कर सकेंगे ब्लॉक
लोगों के मोबाइल चोरी होने और गिर जाने के अक्सर मामले प्रकाश में आते रहते हैं। ऐसे में लोग नंबर ब्लॉक करवाने के लिए कहीं थाने के चक्कर काटते हैं तो कही सायबर सेल में इसकी शिकायत करते हैं। किंतु अब मोबाइल गिर जाए अथवा चोरी हो जाए तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि आप खुद ही मोबाइल सिम को ब्लॉक कर सकते हैं।
सीईआरआर से सिम कर सकेंगे ब्लॉक
मोबाइल गुम जाने अथवा चोरी हो जाने पर सिम ब्लॉक करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्युनिकेशन ने सीईआइआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) लांच कर दिया है। यानी आप अपने गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल को इस पोर्टल के जरिए खुद ही ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
ऑनलाइन सिम ब्लॉक कैसे करें?
सबसे पहले आपको मोबाइल गुमने या चोरी जाने की शिकायत थाने में करनी होगी। जिसकी कॉपी आपको लेनी होगी। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो एमपी पुलिस सिटीजन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन शिकायत कर इसका प्रिंट ले सकते हैं। इसे पीडीएफ फार्मेट में अपने लैपटाप या अन्य डिवाइस पर सेव कर लें। इसके पश्चात गुम हुए मोबाइल के बिल की कॉपी डिजिटल फार्मेट में डिवाइस पर सेव रखना होगा। क्योंकि पुलिस की शिकायत और मोबाइल पर्चेज इनवाइस दोनों ही मोबाइल ब्लॉक करने के लिए देने होंगे। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की साइट पर अथवा गूगल पर डीओटी के साथ सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर टाइप करना होगा। इससे सीधे रिक्वेस्ट फार ब्लाकिंग लास्ट/स्टोलन मोबाइल नाम से पेज खुलेगा। जहां सबसे पहले डिवाइस इन्फर्मेशन भरनी होगी। जिसमें आईएमईआइ, मोबाइल पर्चेज इनवाइस अटैच करनी होगी। इसी पेज पर दूसरे चरण में लास्ट इंफर्मेशन जिसमें पुलिस कम्प्लेंट की कॉपी अटैच करनी होगी। इसके बाद मोबाइल ऑनर पर्सनल इंफर्मेशन भरें। जिस नंबर से शिकायत करनी है वह डालें, इसी में ओटीपी भी आएगा। इसके पश्चात रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी जिस पर रिक्वेस्ट का स्टेटस पता कर सकते हैं।
24 घंटे में हो जाएगा ब्लॉक
इस प्रोसेस को अपनाने के बाद 24 घंटे में मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा। यदि मोबाइल मिल जाता है तो इसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है किंतु इसके लिए इसी तरह पेज पर पूरी जानकारी भरने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना देनी होगी। कई बार मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर लोग साइबर सेल के चक्कर काटते रहते हैं। यहां कुछ दिन तो मोबाइल सर्विलांस पर रहता है इसके बाद हटा दिया जाता है। अब इस ऑनलाइन व्यवस्था से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी।