अब पढाई के लिए विदेश जाना जरूरी नहीं, भारत में खुलेंगे विदेशी युनिवर्सिटीज के कैंपस | Now it is not necessary to go abroad for studies, campuses of foreign universities will open in India
राष्ट्रीय

अब पढाई के लिए विदेश जाना जरूरी नहीं, भारत में खुलेंगे विदेशी युनिवर्सिटीज के कैंपस

अब पढाई के लिए विदेश जाना जरूरी नहीं, भारत में खुलेंगे विदेशी युनिवर्सिटीज के कैंपस
x
Campuses of foreign universities in India: विदेशी विश्वविद्यालओं को भारत में अपना कैंपस खोलने के लिए UGC से मंजूरी लेनी होगी

Foreign university campuses in India: अब अच्छी पढाई के लिए भारतीय स्टूडेंट्स को विदेश में जाकर करोड़ों रुपए खर्च नहीं करने होंगे। अब विदेशी युनिवर्सिटी भारत में अपना कैंपस शुरू कर सकेंगी जहां ऑफलाइन मोड़ में पढाई होगी। इसके लिए युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UCG) से अनुमति लेनी होगी। UGC ऐसी फॉरेन युनिवर्सिटी के इंडियन कैंपस को 10 साल की ग्रांट देगा।

UGC चीफ एम जगदीश कुमार (M Jagadeesh Kumar) ने 'सेटिंग अप एंड ऑपरेशन ऑफ कैंपस ऑफ फॉरेन हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इन इंडिया' (Setting up and Operation of Campus of Foreign Higher Educational Institution in India) के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन का ऐलान किया, जिसमें कैंपस स्थापित करने को लेकर नियम बताए गए हैं।

UGC चीफ ने बताया कि जिन विदेशी यूनिवर्सिटीज के देश में कैंपस होंगे, वे फिजिकल मोड में फुल-टाइम प्रोग्राम की पढ़ाई कराएंगी, उन्हें ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कराने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मतलब इंडिया में रहकर विदेशी लेवल की ऑफ़लाइन क्लासेस होंगी।

10 साल की परमिशन मिलेगी

भारत में अपना कैंपस शुरू करने वाली विदेशी यूनिवर्सिटीज को UGC 10 साल के लिए मंजूरी देगा। उन्हें एडमिशन प्रोसेस और फीस स्ट्रक्चर तय करने की छूट होगी। ऐसे कैंपस में फिजिकल क्लास के लिए फुल-टाइम प्रोग्राम पेश कर सकते हैं, उन्हें ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन कराने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय कैंपसों में दी जाने वाली एजुकेशन की क्वालिटी उनके मेन कैंपस की तरह ही क्वालिटी वाली हों. 10 साल का पीरियड खत्म होने के बाद वापस से अनुमति लेनी होगी

क्या आरक्षण मिलेगा?

भारत में स्तापित विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस में आरक्षण नीति लागू होने पर UGC Head ने कहा कि यह फैसला यूनिवर्सिटीज को ही तय करना होगा। इसमें UGC की कोई भूमिका नहीं होगी। मूल्यांकन प्रक्रिया और छात्रों की जरूरतों का आकलन करने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की जा सकती है, जैसा कि विदेशों में यूनिवर्सिटीज पहले से करती आ रही हैं

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story