राष्ट्रीय

NEET UG New Rules: आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में अब नीट के जरिए होगा प्रवेश

NEET UG New Rules
x
देश के आर्म्ड फोर्सेसज नर्सिंग कॉलेजों में अब नीट के जरिए प्रवेश मिलेगा।

देश के आर्म्ड फोर्सेसज नर्सिंग कॉलेजों में अब नीट के जरिए प्रवेश मिलेगा। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की ओर से संचालित इन नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग के कोर्स संचालित हो रहे हैं। हालांकि इनमें सिर्फ महिलाओं को ही दाखिला दिया जाता है। अभी तक इनमें प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा होती थी।

एफएमएस की ओर से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की संख्या अभी देश में 6 है। यह दिल्ली, कोलकाता, पुणे, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरू में संचालित है। पिछले साल इी इन नर्सिंग कॉलेजों में नीट के जरिए ही प्रवेश होना था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका था। इस बार नीट यूजी में दाखिले के लिए आवेदन जारी होने के बाद इसे फिर से शामिल किया गया है। इन नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की 220 सीटें निर्धारित है। जिसमें दाखिले का भारी दबाव रहता है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के साथ नर्सिंग की इन सीटों को शामिल करनके आवेदन करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इसके तहत कोई भी छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकेगा।

इसे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई थी। एननटीए की इस पहल को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की उस सिफारिस से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें दाखिले के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह एक जैसे कोर्सां की एक परीक्षा कराने का सुझाव दिया गया ह। उल्लेखनीय है कि अभी तक नीट यूजी की परीक्षा के द्वारा मेडिकल कॉलेजों में ही एडमीशन की प्रक्रिया होती थी। लेकिन इस बार आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में भी नीट यूजी के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story