राष्ट्रीय

Jharkhand ITI Counselling 2023 को लेकर UPDATE, करें चेक

Sanjay Patel
23 July 2023 10:59 AM IST
Updated: 2023-07-23 05:29:36
Jharkhand ITI Counselling 2023 को लेकर UPDATE, करें चेक
x
Jharkhand ITI Counselling 2023 Online: झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण JDET विभाग द्वारा Jharkhand ITI पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023-25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की अधिसूचना जारी कर दी है।

Jharkhand ITI Counselling Date 2023: झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण JDET विभाग द्वारा Jharkhand ITI पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023-25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की अधिसूचना जारी कर दी है।

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ITIs में नामांकन के लिए जेडीईटी द्वारा प्रकाशित योग्यता सूची के अनुसार अभ्यर्थी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन CML रैंक एवं Category के अनुसार किया जाएगा।

Jharkhand ITI Counselling Notification

झारखंड ITI काउंसिलिंग के लिए JDET द्वारा प्रकाशित मेधा सूची के अनुसार उम्मीदवार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को सीट आवंटन CML रैंक एवं Category रैंक के अनुसार किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सीटें उनकी योग्यता सह पसंद के अनुसार आवंटित की जाएंगी।

उम्मीदवार को शाखा/संस्थान चयन की संख्या पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। किंतु शाखा/संस्थान का चयन प्राथमिकता Priority के अनुसार करना है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि सीटों के आवंटन हेतु अधिक से अधिक पसंदीदा शाखा/संस्थानों का चयन करें।

Jharkhand ITI 1st Round Couseling 2023

JDET विभाग द्वारा Jharkhand ITI पाठ्यक्रम हेतु नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रकाशित योग्यता सूची के अनुसार अभ्यर्थी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग की जारी की गई समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 17 जुलाई से प्रारंभ कर दी गई है।

जिसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है। अनंतिम सीट आवंटन पत्र जारी करने के लिए 26 जुलाई से 10 अगस्त तक की तिथि तय है। जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और संबंधित आईटीआई संस्थान में 26 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

Jharkhand ITI 2nd Round Couselling 2023

Jharkhand ITI पाठ्यक्रम हेतु सेकंड राउंड काउंसिलिंग की जारी की गई समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त को प्रारंभ की जाएगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी।

अनंतिम सीट आवंटन पत्र जारी करने के लिए 23 अगस्त से 6 सितम्बर तक का समय निर्धारित रहेगा। जबकि दस्तावेज सत्यापन और संबंधित आईटीआई संस्थान में 23 अगस्त से 6 जुलाई तक प्रवेश का समय निर्धारित है। फर्स्ट व सेकंड राउंड काउंसिलिंग में किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

Jharkhand ITI Couselling 2023 Documents:

झारखंड आईटीआई में एडमिशन के दौरान अभ्यर्थियों के यह दस्तावेज रहना अनिवार्य किया गया है। जिसमें आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, कक्षा आठवीं की अंकसूची, कक्षा दसवीं की अंकसूची और सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र यदि आरक्षित वर्ग के हैं तो, आवासीय प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट शामिल है।

Jharkhand ITI Counselling

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक काउंसिलिंग अधिसूचना में दी गई सभी जानकारियां अनिवार्य रूप से पढ़ लें। झारखंड रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय (जेडीईटी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

यहां उम्मीदवारों को आईटीआई और ट्रेड की अपनी प्राथमिकता के अनुसार विकल्प भरने होंगे। कॉलेज चयन की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सीटों के आवंटन के लिए अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन करें।

Next Story