New MSP Rate 2023 Pdf: धान से लेकर दालों तक, मोदी सरकार ने बढ़ाई फसलों की MSP, फटाफट से चेक करें RATE LIST
Kharif Fasal MSP Rate 2023, Kharif Fasal MSP Ke Naye Rate: देश के करोडो किसानो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की बुधवार को घोषणा की है। इस घोषणा के बाद देश के अन्न दाताओं के चेहरे खिल उठे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
बता दें की धान सामान्य और धान ग्रेड ए की कीमतों में 143 रुपये प्रति छिटल की वृद्धि की है जबकि मूंग के कीमतों में 803 रुपये, अरहर की कीमतों में 400 रुपये और उड़द की कीमतों में 350 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गयी है। मूंगफली की कीमतों में 527 रुपये प्रति किंटल तथा मक्का की कीमतों 128 रुपये प्रति क्विटल की वृद्धि की गयी है।
चेक करें नए MSP Rates:
- धान सामान्य का न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2022-23 में 2040 रुपये प्रति क्विटल था जिसे बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- धान ग्रेड ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 प्रति क्विटल से बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- मक्का की कीमत गत वर्ष 1962 रुपये प्रति क्विटल था, जिसे बढ़ाकर 2090 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपये प्रति क्विटल था जिसे बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति छिटल कर दिया गया है
- अरहर दाल की कीमत गत वर्ष 6600 रुपये प्रति क्विटल था, जिसे बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- उड़द की कीमत 6600 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति लिटल कर दिया गया है।
- मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5850 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 6377 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- सूरजमुखी का गत वर्ष समर्थन मूल्य 6400 रुपये प्रति लिटल था जिसे बढ़ाकर 6760 प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- सोयाबीन पीली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4300 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- ज्वार हाईब्रिड का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2970 रुपये से बढ़ाकर 3180 रुपये प्रति क्विटल और ज्वार मालदंडी की कीमत रुपये से बढ़ाकर 3225 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- बाजरा की कीमत 2350 रुपये से बढ़ाकर 2990 2500 रुपये और रागी कीमत 3578 रुपये से बढ़ाकर 3846 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है।
- तिल की कीमत 7830 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 8635 रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है। रामतित की कीमत 7287 रुपये से बढ़ाकर 7734 रुपये प्रति लिटल कर दिया गया है।
- कपास मध्यम की कीमत 6080 रुपये से बढ़ाकर 6620 रुपये जबकि कपास लंबी की कीमत 6380 रुपये से बढ़ाकर 7020 रुपये कर दी गयी है।