New CDS Of India Anil Chauhan: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान कौन हैं जो देश के नए सीडीएस बन गए हैं
New CDS Of India: केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt Gen Anil Chauhan) को नया चीफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है. भारत के नए CDS Lt Gen Anil Chauhan बन गए हैं. याद हो कि पिछले साल दिसम्बर में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए थे जिसके बाद से CDS यानी चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (Chief Of Defense Staff) का पद खाली था. अब जाकर केंद्र सरकार ने नए CDS के रूप में (New CDS Of India) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया है
भारत के नए सीडीएस अनिल चौहान
New CDS Anil Chauhan: केंद्र सरकार ने 10 महीने से खाली पड़े चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ के पद को अब जाकर भरा है। नए सीडीएस के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के नाम पर मुहर लगी है. अब से Anil Chauhan भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में देश की सेवा करेंगे। बता दें कि अनिल चौहान देश के दुसरे CDS हैं.
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2022
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/P3FvzNaDWm
कौन हैं CDS अनिल चौहान
Who Is CDS Anil Chauhan: नए CDS लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने 40 वर्षों से अधिक के करियर में, कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं और उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का अनुभव है।
CDS Anil Chauhan पहले भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के रूप में कार्य किया था। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ(General Officer Commanding-in-Chief) के रूप में कार्य किया।
CDS अनिल चौहान की शिक्षा
CDS Anil Chauhan's Qualification: सीडीएस अनिल चौहान केन्द्रीय विद्यालय कोलकाता, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून के पूर्व छात्र हैं। वह घरवाल के राजपूत परिवार से हैं।
सीडीएस अनिल चौहान को 1981 में 11 गोरखा राइफल्स (Gurkha Rifles) में कमीशन दिया गया था। और लेफ्टिनेंट अनिल चौहान 31 मई 2021 को रिटायर हुए थे। अपने करियर के दौरान, CDS Anil Chauhan को उनकी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल (2020), उत्तम युद्ध सेवा मेडल (2018), अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।