राष्ट्रीय

भारत में बनेंगे नए 112 मेडिकल कॉलेज: एमपी में के 21 जिलों में Medical College का निर्माण होगा

भारत में बनेंगे नए 112 मेडिकल कॉलेज: एमपी में के 21 जिलों में Medical College का निर्माण होगा
x
112 medical colleges to be built in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में Health Infrastructure को बढ़ाने के लिए बड़ी घोषणा की है

112 medical colleges to be built in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में नए 112 मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है. मंत्रालय ने देश में हेल्थ इंफ्रास्टक्चर को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. अगले 4 साल के अंदर देश के 112 जिलों में Medical Colleges शुरू किए जाएंगे। इसके लिए उन्ही जिलों को चुना जाएगा जहां आबादी 10 लाख से ज़्यादा होगी।

देश में बनेंगे नए 112 मेडिकल कॉलेज

देश के 112 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना अगले 4 साल के भीतर हो जाएगी। इन New Medical Colleges का निर्माण 10 लाख से ज़्यादा आबादी वाले जिलों में होगा जहां पहले से कोई प्राइवेट या सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं होंगे। सरकार ने उन 112 जिलों के नाम को भी फ़ाइनल कर लिया है.

मध्य प्रदेश में 21 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

21 new medical colleges will open in Madhya Pradesh: सरकार ने 112 मेडिकल कॉलेजों के लिए जिन 112 जिलों को चुना है उनमे से सबसे ज़्यादा जिले मध्य प्रदेश के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट में एमपी के 21 जिलों को चुना गया है. यह सब ऐसे जिले हैं जहां ना तो सरकारी मेडिकल कॉलेज है और न ही प्राइवेट।

325 करोड़ हर कॉलेज को बनाने में खर्च होंगे

देश में 112 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने के लिए सर्कार ने 36 हज़ार करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है. जिसमे 22 हज़ार करोड़ केंद्र सरकार देगी और 14 हज़ार करोड़ अलग-अलग राज्य देंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 325 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पूर्वोत्तर में केंद्र सरकार 90% खर्च वहन करेगी लेकिन अन्य राज्यों में 60:40 केंद्र और राज्य सरकार का प्रतिशत होगा


Next Story