जेल से रिहा हुए Navjot Singh Sidhu! सिद्धू को जेल क्यों हुई थी?
Why was Sidhu jailed: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शनिवार 1 अप्रैल को जेल से रिहा हो गए , सिद्धू पिछले 10 महीने से पटियाला सेंट्रल जेल में कैद थे. उन्हें रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को एक साल की सज़ा सुनाई थी. 20 मई को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उन्हें 16 मई को रिहाई देने का आदेश था मगर अच्छे आचरण की वजह से उन्हें दो महीने पहले ही छोड़ा .है. सिद्धू की जेल से रिहाई की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक पटियाला केंद्रीय जेल के बाहर जमा हो गए उन्हें रिसीव करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लौट मौजूद रहे, ढोल-नगाड़े के साथ सिद्धू रैली निकालते हुए घर के लिए रवाना हुए
पत्नी को स्टेज 2 का कैंसर
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 का कैंसर है, हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में चिट्टी लिखकर बताया था. उन्होंने कहा था कि- मेरे पति उस जुर्म की सज़ा काट रहे हैं जो उन्होंने किया ही नहीं, उन्होंने पत्र लिखकर सिद्धू से कहा था- बाहर रहकर तुम्हारा इंतजार करना तुमसे भी ज़्यादा तकलीफदेह है. मैं हमेशा की तरह आपको दर्द से दूर रखने की कोशिश में हूं, लगातार न्याय से दूर जाते देख आपका इंतजार कर रही हूं, सच में बहुत ताकत होती है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है.
उन्होंने पहले भी सिद्धू की जेल की सज़ा को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था- ''कुख्यात अपराधी, मादक पदार्थ तस्कर, कट्टर अपराधी, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है और सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है लेकिन एक ऐसा सच्चा, ईमानदार व्यक्ति जिसने अपराध नहीं किया है, वह न्याय और केंद्र द्वारा दी गई राहत से वंचित है।''