Nautapa 2023: नौतपा को सिर्फ बचे इतने दिन, भट्टी की तरह तपेगी सूर्य की किरणें, फटाफट जाने
Nautapa 2023 Start Date, नौतपा कब शुरू होगा, नौतपा 2023: धीरे-धीरे कर नौतपा नजदीक आ रहा है। नौतपा में पडने वाली प्रचंड गर्मी हर किसी को याद रहती है। लेकिन इस वर्ष मौसम खराब होने की वजह से सूर्य की किरणें वह तपिश पैदा नहीं कर पा रही जो मई के महीने में हुआ करता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या इस बार नौतपा भट्टी की तरह तपेगा या फिर सूर्य की किरणों का तेवर कुछ नरम रहेगा। आने वाले समय में चाहे जो हो लेकिन हमें यही मानकर चलना चाहिए कि नौतपा अपने तेवर अवश्य दिखाएगा।
कब से शुरू हो रहा नौतपा Nautapa Start Date 2023
नौतपा की शुरुआत 22 मई 2023 से हो जाएगी। 9 दिनों तक रहने वाला नौतपा 2 जून 2023 को समाप्त होगा। ज्योतिष आचार्यों का कहना है कि नौतपा 22 मई को सुबह 8ः16 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं उस समय नौतपा शुरू हो जाता है। वैसे तो सूर्य देवता रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश करते हैं। शुरुआती 9 दिनों तक उनके तेवर बहुत तेज रहते हैं। इसी वजह से सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पहुंचती है।
कैसा रहेगा मौसम
ज्योतिष शास्त्र के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार नौतपा में सूर्य देवता के तेवर कुछ भी ले रहेंगे। आंधी बारिश की स्थिति देखने को मिल सकती है। कहा जाता है कि अगर नौतपा मैं तेज गर्मी पड़ती है तो आने वाले वर्षा ऋतु में पर्याप्त बारिश होती है।
देश का किसान सदैव ईश्वर से यही कामना करता है कि नौतपा में सूर्य देवता अपने प्रचंड रूप में रहे। अन्यथा बरसात का मौसम सूना ही रहेगा।
जुलाई में पड़ेगी तेज गर्मी
ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इस वर्ष बारिश देर से होगी। जुलाई और अगस्त के महीने में कई जगह धूल उड़ते हुए दिख जाएगा। मौसम में होने वाला यह बदलाव सभी को चिंतित करने वाला है। खास तौर पर देश के किसानों को। मौसम को लेकर आमजन भी चिंतित हैं। समय पर गर्मी और समय पर बारिश न होने से बीमारियों का बढ़ना निश्चित है।