सरल वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या: दो लोगों ने पूरे शरीर को चाकू से गोद डाला, वीडियो वायरल
Saral Vaastu expert Chandrashekhar Angadi Murder: मंगलवार को सरल वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर अंगड़ी की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई है. कर्नाटक के हुबली में मौजूद द प्रेसिडेंट होटल में में चंद्रशेखर अंगड़ी ठहरे हुए थे, जहां उनसे मिलने आए दो आरोपियों ने होटल के रिसेप्शन में ही उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि दोनों हत्यारों को पुलिस ने कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया
Chandrashekhar Angadi Muder CCTV Footage: चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या का वीडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि Chandrashekhar Angadi होटल के रिसेप्शन में बैठते हैं और उनसे मिलने के लिए दो लोग आते हैं. दोनों हत्यारों ने पहले उनके पैर छुए और पैर छूते ही चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर देते हैं. इस बीच रिसेप्शन में कई लोग मौजूद रहते हैं लेकिन हत्यारों को रोकने की बजाय सभी वहां से भाग खड़े होते हैं.
चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या
Saral Vaastu expert Chandrashekhar Angadi Murder: चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या करने वालों ने उनपर कम से कम 50-60 बार चाकू से हमला किया, गर्दन से लेकर पेट, पीठ, चेहरे, और कूल्हे में बार-बार चाकू घुसेड़ा, चंद्रशेखर अंगड़ी तड़पते रहे, मदद मांगते रहे, हर तरफ से खून बहता रहा लेकिन किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई के हमलावरों को रोक सके. करीब 30 सेकेंड के अंदर दोनों हत्यारों ने उनके शारीर में दर्जनों बार चाकू से हमला किया।
घटना की जानकरी लगने के बाद जब पुलिस होटल प्रेसिडेंट पहुंची तो उन्हें KIMS हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन खून बहने के कारण उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी.
वास्तु एक्सपर्ट थे चंद्रशेखर अंगड़ी
बता दें कि बागलकोट के रहने वाले चंद्रशेखर अंगड़ी वास्तु एक्सपर्ट थे, वो काफी नामी शख्सियत में गिने जाते थे. पहले ठेकेदारी का काम करते थे लेकिन मुंबई में नौकरी मिलने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद यहीं उन्होंने अपना वास्तु शास्त्र का काम शुरू कर दिया था.
कर्नाटक के हुबली में हुई चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या
तीन दिन पहले चंद्रशेखर अंगड़ी के परिवार में एक बच्चे की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वह कर्नाटक के हुबली गए थे. और होटल द प्रेसिडेंट में ठहरे थे. लेकिन आरोपियों को इस बारे में कैसे जानकारी मिली इसकी जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है.
सीएम ने कहा यह जघन्य हत्या
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैंने इस घटना का वीडियो देखा है, यह जघन्य हत्या है. मैंने हुबली पुलिस कमिश्नर से बात की है. आरोपी जल्द पकडे जाएंगे और हत्या का कारण भी पता चल जाएगा।
चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या का वीडियो
Chandrashekhar Angadi Murder Video:
#Karnataka: Vastu Shashtra expert "Chandrashekhar Guruji" was stabbed to death in a hotel in Hubballi.
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 5, 2022
The two assassins came as devotees to kill Guru ji. pic.twitter.com/dWMTpGJQjt
दोनों आरोपी गिरफ्तार
चंद्रशेखर अंगड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को हुबली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी का नाम मल्लेश और दूसरे का नाम मंजुनाथ है. दोनों को पुलिस ने बेलगाम जिले के रामदुर्ग से पकड़ लिया है. दोनों आरोपी कत्ल करने के बाद भाग रहे थे.