राष्ट्रीय

नगर निगम आयुक्त ने बदले 7 जोन के कमिश्नर, जानें आपके वार्ड की किसे मिली जिम्मेदारी?

नगर निगम आयुक्त ने बदले 7 जोन के कमिश्नर, जानें आपके वार्ड की किसे मिली जिम्मेदारी?
x
Bilaspur Nagar Nigam Commissioner Transfer News: तबादले के इस दौर में नगर निगम कमिश्नर बिलासपुर ने बड़ा फेर बदल किया है।

Bilaspur Nagar Nigam Commissioner Transfer News: तबादले के इस दौर में नगर निगम कमिश्नर बिलासपुर ने बड़ा फेर बदल किया है। 7 जोन के कमिश्नरों को इधर से उधर किया है। इसके लिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निगम आयुक्त कुणाल दूदावत ने विधिवत आदेश जारी करते हुए सभी कमिश्नरो को अपने नवीन जोन का पदभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि नगर निगम क्षेत्र का विकास करने कोई भी कोताही न बरती जाए। नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।

जाने किसका कहां हुआ तबादला

जोन कमिश्नर श्रीमती रंजना अग्रवाल को जोन क्रमांक 1 सकरी के जोन कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। इनके जोन में वार्ड क्रमांक 1 से 4 एवं 13 और 14 आएंगे।

जोन कमिश्नर श्रीमती विभा सिंह को जोन क्रमांक 2 तिफरा के जोन कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। इनके जोन में वार्ड क्रमांक 5 से 12 आएंगे।

जोन कमिश्नर एलेक्सयुक इक्का को जोन क्रमांक 4 व्यापार विहार जोन कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 23 से 29 तक आएंगे।

जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा को जोन क्रमांक 5 औषधालय जोन का कमिश्नर बनाया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 30 से 37 एवं जोन क्रमांक 5 के कार्यालय अभियंता का दायित्व सौंपा गया है।

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप को जोन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर के जोन कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। वार्ड क्रमांक 47 से 58 आएंगे।

जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा को जोन क्रमांक 8 सिटी बस डिपो जोन कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है। इसमें वार्ड क्रमांक 59 से 68 तक आएंगे।

कार्यपालन अभियंता क्रांति अशोक कुमार को जोन क्रमांक 7 एवं जोन क्रमांक 8 कार्यपालन अभियंता का दायित्व सौंपा गया है।

कार्यालय अभियंता आर एस चौहान को जोन क्रमांक 4 एवं जोन क्रमांक 6 में कार्यपालन अभियंता का दायित्व सौंपा गया है।

Next Story