लवर से मिलने के लिए पाकिस्तान से इंडिया आई 4 बच्चों की मां! PUBG खेलते वक़्त प्यार हुआ, हरियाणा में गिरफ्तार भी हो गई
Mother of 4 children came to India from Pakistan to meet lover: अपने लवर से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आई एक महिला को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी महिला को इंडिया में रहने वाले आशिक से उस वक़्त मुहब्बत हो गई थी जब दोनों साथ में PUBG खेला करते थे. PUBG की खुमारी में मुहब्बत के परवान चढ़ गए और महिला ने अपने पति को छोड़ 4 बच्चों के साथ भारत पहुंच गई.
ग्रेटर नोएडा के DSP शाद मियां खान ने बताया है कि, पाकिस्तानी महिला का नाम सीमा है जो खैरपुर सिंध प्रान्त की रहने वाली है. वह फ़िलहाल कराची में रह रही थी. पुलिस ने महिला सहित उसके इंडियन लवर सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.
सीमा 5वीं तक पढ़ी है, 2020 में उसका पति पैसे कमाने के लिए नेपाल अरब चला गया था और तब से लौटा नहीं। इस दौरान सीमा ने PUBG खेलना शुरू कर दिया और स्क्वाड मिशन में उसकी पहचान भारत में रहने वाले सचिन से हुई. 11 मई को सीमा हैदर अपने बेटे फरहान (7), फरवा (6), फराह (5) फरीहा (4) को लेकर टूरिस्ट वीजा पर कराची से नेपाल आई। वहां महिला का पति गुलाम रजा काम करता है, लेकिन वो उससे नहीं मिली।
नेपाल का वीजा बनवाकर इंडिया आई
सीमा सचिन की दीवानी हो गई, उसने अपने पति को छोड़ दिया और अपने 4 बच्चों के साथ भारत पहुंच गई. यहां तक पहुंचने के लिए उसने इंटरनेट में रास्ते की तलाश की, वो पहले नेपाल गई और वहां सचिन भी पहुंच गया. दोनों ने काठमांडू में 7 दिन तक वक़्त बिताया। इसके बाद सीमा दोबारा नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर आई और इंडियन बॉर्डर के अंदर आ गई. सीमा अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल से नोएडा पहुंच गई. जहाँ सचिन के साथ पत्नी बनकर रहने लगी.
नेपाल से बस पकड़कर वह दिल्ली पहुंची। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए 13 मई की सुबह रबूपुरा एरिया के गांव फलैदा कट पर पहुंची। यहां से सीमा रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में किराए के कमरे में अपने बच्चों और सचिन के साथ रहने लगी.
इसके अलावा सीमा के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल, 1 सिम, 1 टूटा हुआ मोबाइल, 4 बर्थ सर्टिफिकेट, 3 आधार कार्ड, एक गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर की सूची, 6 पासपोर्ट, 5 वैक्सीनेशन कार्ड, 1 बस का टिकट पोखरा (काठमांडू) से दिल्ली का बरामद हुआ है।
सीमा के बारे में एक वकील ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस जब सचिन के घर गई तो वहां सीमा नहीं मिली, लेकिन दूसरी कोशिश में सीमा पकड़ी गई. सीमा ने बताया कि उसके पास वीजा के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन वो इंडिया में आकर सचिन के साथ सेटल होना चाहती थी. इसके लिए उसने कराची वाले अपने प्लाट को भी 12 लाख रुपए में बेच दिया था. इन पैसों से उसने अपना और बच्चों का वीजा पासपोर्ट बनवाया, फिर ट्रैवल एजेंट से सम्पर्क किया और नेपाल से होते हुए इंडिया पहुंच गई.
सीमा ने बताया कि वो सचिन के साथ किराए के कमरे में रहने लगी थी. जब सचिन के पिता को इसके बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने शादी करने की सलाह दी, इसके लिए एक वकील से सम्पर्क किया गया. वकील ने जब आईडी मांगी तो सीमा ने उसे पाकिस्तानी आईकार्ड दे दिया। जिसके बाद उस वकील ने पुलिस से शिकायत कर दी.
सचिन और सीमा साथ रहने लगे थे, लेकिन पड़ोसियों को शक होने लगा था. एक बार सीमा के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तो सचिन ने उन्हें डांटकर कहा था कि दोबारा बाहर गए तो तुम्हारे देश छोड़ आऊंगा, पड़ोसियों का शक तब और यकीन में बदल गया जब दोनों प्रेमी जोड़ों ने 29 जून को बकरीद मनाई। 30 जून को पड़ोसियों ने भी पुलिस से शिकायत की