राष्ट्रीय

Most Polluted Cities In The World: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 21 शहर

Most Polluted Cities In The World: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 21 शहर
x
Most Polluted Cities In The World: दुनिया के 30 प्रदूषित शहरों में 21 शहर भारत के हैं

Most Polluted Cities In The World: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई है, और यह लिस्ट रुलाती और डराती दोनों है। रोना इसी लिए आता है क्योंकि लिस्ट में टॉप प्रदूषित 30 शहरों में 21 शहर भारत के हैं और डर इस लिए लगता है क्योंकी देश की बहुतायत आबादी इन्ही शहरों में रहकर जहरीली हवा अपने फेफड़ों में भर रही है। वैसे तो देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, सड़कें साफ़ हो रहीं हैं, नदियों को बचाने के लिए काम चल रहा है और अब तो सरकार ने कार्बन उत्सर्जन रहित ईंधन बनाने और इस्तेमाल करने का लक्ष्य भी तैयार कर लिया है लेकिन देश में 21 ऐसे शहर हैं जहां की फिजा में जहर घुला हुआ है।

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर (Most Polluted City In The World)

दुनिया के टॉप सबसे प्रदूषित शहरों में 30 शहरों की लिस्ट बनाई गई है जिसमे 21 तो भारत के हैं. मतलब बांग्लादेश और पाकिस्तान में हवा यहां से ज़्यादा साफ़ है। WHO द्वारा तय मानक PM 2.5 में भिवाड़ी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है जिसका PM 2.5 कंसंट्रेशन 106.2 है जबकि प्रदूषण की लिस्ट में सबसे कम प्रदूषित धरुहेरा है जो 76.9 है।

भारत के सबसे प्रदूषित शहर 2022 (Most Polluted City In India)

देश में प्रदूषित शहरों की संख्या पूरी दुनिया की तुलना में सबसे ज़्यादा है. दुनिया सहित भारत का सबसे प्रदूषित शहर भिवाड़ी है और उसके बाद क्रमशः गाजियाबाद, दिल्ली, जौनपुर, नॉएडा, बागपत, हिसार, फरीदाबाद, ग्रेटर नॉएडा, रोहतक, लखनऊ, जिंद, गुरुग्राम, कानपूर, मुज्जफरपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, मेरठ, कदौरा, पटना और धरुहेरा है. ये लिस्ट WHO ने जारी की. इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन जाती जहां PM 2.5 96.4 औसतन है।

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट 2022 (List Of Most Polluted Cities In The World 2022)




Next Story