PF Account से 3 दिन में निकाल सकेंगे पैसा, ये रहा पूरा प्रोसेस
केंद्र सरकार ने PF अकाउंट को लेकर नया ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक अब PF Account से 3 दिन में पैसा निकाल सकेंगे. रिटायरमेंट के बाद शादी के लिए, बच्चों की महंगी पढ़ाई के खर्चे के लिए PF से पैसा निकाल सकते थे, अब नीतियों को लोगों के हित में और भी आसान बना दिया गया है, अब लोग जब चाहे तब पीएफ से पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, मात्र 72 घंटे में उनके बैंक अकाउंट में पैसे पहुंच जायेंगे.
इन नियमों का करना होगा पालन
PF Account से पैसा निकालने के लिए कुछ लिमिट तय की गई है की अकाउंट होल्डर कितने पैसे निकाल सकते हैं.
अब PF Account Holder अपने अकाउंट से अपनी बेसिक (सैलेरी 3 महीने की) + महंगाई भत्ता या EPFO Account में जमा की गई कुल राशि का 75% निकाल सकते हैं अगर वह ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन करते हैं तो 72 घंटे यानी 3 दिन में पैसा उनके अकाउंट में आ जाएगा और यदि ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो 20 दिन तक का इंतजार करना होगा।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
PF Account से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको मात्र UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।