राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने राज्यसभा में 8 बार बताया 'कांग्रेस न होती तो कैसा होता भारत' विपक्ष मुंडी गाड़े सुनता रहा

पीएम मोदी ने राज्यसभा में 8 बार बताया कांग्रेस न होती तो कैसा होता भारत विपक्ष मुंडी गाड़े सुनता रहा
x
Modi Speech Rajyasabha: पीएम मोदी ने कश्मीर से लेकर बिजली,सड़क,पानी और जातिवाद का दोषी कांग्रेस को बताया

Modi Speech Rajyasabha: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दो दिन से कांग्रेस पार्टी और इससे जुड़े नेताओं की भजिया फाड़े दे रहे हैं. कल लोकसभा में कांग्रेस की बोलती बंद कर दी तो आज मंगलवार को राजयसभा में भूचाल मचा दिया। इस दौरान मोदी ने 8 बार कहा कांग्रेस न होती तो भारत कैसा होता। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस को खूब ताने मारे।

8 बार कहा कांग्रेस न होती तो क्या होता

मोदी ने कहा महात्मा गांधी की इच्छा अनुसार अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता और उन्होंने यही बात 8 बार बोली और उत्तर अलग-अलग दिए। कांग्रेस की खटिया खड़ी कर दी।

अगर कांगेस न होती तो- लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, भारत विदेशी चस्पे के नहीं स्वदेशी संकल्पो में चलता

अगर कांग्रेस न होती तो- एमरजेंसी का कलंक नहीं होता

अगर कांग्रेस न होती तो- दशकों तक भ्रष्टाचार को संस्थागत न बनाकर रखा होता

अगर कांग्रेस न होती तो- जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी न होती

अगर कांग्रेस न होती तो- सिखों का नरसंहार न होता, सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता

अगर कांग्रेस न होती तो- कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत नहीं आती

अगर कांग्रेस न होती तो- बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाए सामने न आती

अगर कांग्रेस न होती तो- देश के सामान्य आदमी को मूल बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए इतने साल का इंतज़ार न करना पड़ता

पीएम ने और क्या कहा

उन्होंने कहा कि मैं गिनता रहूंगा, कांग्रेस जब सत्ता में रही तो देश का विकास नहीं होने दिया।अब विपक्ष में हैं तो विकास में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब 'राष्ट्र' पर आपत्ति है, कांग्रेस के अनुसार नेशनसंवैधानिक नहीं है। तो भाई आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी क्यों रखा? आपकी नई सोच आई है तो नाम बदल दीजिये।अपने पूर्वजों की ग़लतियां सुधार दीजिये।

और क्या कहा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच पर अर्बन नक्सलियों ने कब्ज़ा कर लिया है। परिवारवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। कांग्रेस की परेशानी ये है कि उन्होंने साम्राज्य के आगे कुछ नहीं सोचा। जब टेलेंट पर परिवार हावी होता है तो यही होता है।

80 करोड़ लोगों को राशन दिया

कोरोना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के वक़्त हमने 80 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मुफ्त में राशन बांटा। गरीबों का चूल्हा बंद न हो इसके लिए पूरी दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया। माहमारी के वक़्त हम लोगों को पक्का घर दिलाने में जुटे रहे. जबतक महामारी रहेगी गरीबों का जीवन बचाने के लिए जितना खर्च करना पड़े हम करेंगे। दुनियाभर में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर भारत की तारीफ हो रही है, बेहतर होता कि कांग्रेस के लोग इसका यश लेने की कोशिश करते।

अटल जी की कविता सुना कर सबको चुप करा दिया

उन्होंने कहा जब संकट का काल होता है, तो चुनौतियाँ बहुत होती हैं उस समय दुनिया की पूरी पूरी ताकत अपने बचाव में जुटी हुई होती है। भारत की लीडरशिप की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। ऐसे में मुझे अटल बिहारी जी की कविता याद आई है

"व्याप्त हुआ बर्बर अधिंयारा, किन्तु चीर कर तम की छाती चमका हिंदुस्तान हमारा
शत-शत आघातों को सहकर, जीवित हिंदुस्तान हमारा
जग के मस्तक पर रोली सा, शोभित हिन्दुतान हमारा"



Next Story