राष्ट्रीय

US में मोदी बोले- अमेरिका में ही रिन्यू होंगे H-1B Visa, मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
24 Jun 2023 11:00 AM IST
Updated: 2023-06-24 05:30:51
US में मोदी बोले- अमेरिका में ही रिन्यू होंगे H-1B Visa, मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा
x
H-1B Visa will be renewed in America: अमेरिका दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने US में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया

Modi H-1B Visa Renew: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की 4 दिन यात्रा करने के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए. इससे पहले US के रोनाल्ड रीगन सेंटर (Ronald Reagan Center) पहुंचकर उन्होंने अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। यहां वंदे मातरम-भारत माता की जय के नारों से उनका स्वागत हुआ. इस इवेंट में इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलेबन ने भारत का राष्ट्रगान गाया।

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि- यहां मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं।

अमेरिका में रिन्यू होगा H-1B Visa

पीएम मोदी ने कहा- बीते तीन दिन में Joe Biden ने कई कई मुद्दों पर मैंने बात की, मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन बहुत सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. उन्होंने ने मुझसे बताया कि अब अमेरिका में ही H-1B Visa रिन्यू हो जाएगा, इसके लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। PM Modi ने कहा है कि जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है वैसे ही आपसे बात करना मेरे लिए मीठी डिश थी जिसे में खा कर जा रहा हूं

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका आधुनिक लोकतंत्र का चैंपियन है. आज दुनिया दो महान लोकतंत्रो की साझेदारी को और सशक्त होते देख रहा है.

भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है, भारत का आत्मविश्वास, यह भारत के लोगों का आत्मविश्वास है. भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल क्रांति आई है. भारत इस सालसिएटल में नया कांसुलेट खोलने जा रहा है. इसके अलावा भी अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय कॉन्स्युलेट खोले जा रहे हैं. अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए कॉन्स्युलेट खुल रहे हैं.

पीएम ने कहा- फाइटर जेट इंजन बनाने का फैसला भारत के डिफेन्स सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस समझौते से अमरीका म्युचुअल को भी शेयर करेगा। Google का AI रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओँ में काम करेगा। इससे भारत के बच्चे AI आसानी से पढ़ सकेंगे

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ़ ह्यूस्टन में तमिल स्टडी चेयर की स्थापना होगी। तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है और वो हमारी भाषा है. इस कदम से तमिल भाषा का प्रभाव बढ़ाने में मदद मिलेगी

मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा, भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है.



Next Story