पीएम मोदी से मिले Microsoft CEO सत्या नडेला, दोनों के बीच क्या बात हुई?
Satya Nadella met PM Modi: Microsoft CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिले। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दोनों की तस्वीर भी शेयर करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद किया और दोनों की मीटिंग की जानकारी भी दी.
दरअसल सत्या नडेला चार के दिन के लिए इंडिया की विजिट पर आए हैं. वह ना सिर्फ पीएम मोदी से मिले बल्कि देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिले। सबसे पहले मंगलवार को नडेला मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित किया था। इसमें नडेला ने क्लाउड-बेस्ड सर्विसेज के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की तकनीकों को अपनाना बढ़ रहा है और "गेम चेंजर" साबित हो रहा है। गुरुवार को नडेला हैदराबाद और बेंगलुरु का भी दौरा करने वाले हैं।
It's fantastic to be back in India this week, meeting with so many innovators and changemakers, like these employees at @TheOfficialSBI who are using technology to make a difference at their organization – and across the country. https://t.co/kKmcySGQcu
— Satya Nadella (@satyanadella) January 4, 2023
इस दौरान नडेला ने मिडिया से भी बात की और कहा कि- भारत डिजिटल पब्लिक गुड में लीड कर रहा है, ये काफी अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि देश AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म विकसित करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा।
पीएम मोदी और सत्या नेडला के बीच क्या बात हुई
पीएम मोदी से नडेला की मुलाकात PMO में हुई. इस दौरान नडेला ने डिजिटलाइजेशन ड्रिवन इकोनॉमिक ग्रोथ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- शुक्रिया नरेंद्र मोदी एक ज्ञानवर्धक मुलाकात के लिए। डिजिटल परिवर्तन के नेतृत्व में सतत और समावेशी आर्थिक विकास पर सरकार के गहन ध्यान को देखना प्रेरणादायक है और हम भारत को डिजिटल इंडिया दृष्टि को साकार करने और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में मदद करने के लिए तत्पर हैं।
Thank you @narendramodi for an insightful meeting. It's inspiring to see the government's deep focus on sustainable and inclusive economic growth led by digital transformation and we're looking forward to helping India realize the Digital India vision and be a light for the world pic.twitter.com/xTDN9E9VdK
— Satya Nadella (@satyanadella) January 5, 2023