राष्ट्रीय

Mumbai Heavy Rainfall Alert: अगले 4 दिन मुंबई के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, होगी तेज बारिश

Weather Forecast News
x
Mumbai Heavy Rainfall Alert: मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

Mumbai Heavy Rainfall Alert: देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के लिए आने वाले 4 दिन बेहद भारी साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. बता दें कि पिछले 24 घंटों से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव होना शुरू हो गया है वहीं मौसम विभाग ने यह भी चेताया है की मंगलवार की दोपहर से मुंबई से सटे समंदर में हाई टाइड आ सकती है मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान साढ़े 13 फिट तक लहरें उठ सकती है.

इसी बीच महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव से बात की है. उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सभी जिलों के पालक सचिवों से उनके जिलों में जाकर बारिश की स्थिति पर नजर रखने और सभी प्रकार के एहतियातन कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

मुंबई में पिछली रात से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के इस अलर्ट ने मुंबई वासियों की धड़कने बढ़ा दी है। मुंबई वासियों को पिछले साल की बात याद आ गई। जिसमें भारी नुकसान हुआ था। मुंबई में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश से सबसे बड़ा खतरा जलजमाव की स्थिति का पैदा होना है. इससे दफ्तर या अपने काम पर आने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.

Next Story